Sidhi MP News | सीधी जिले के जमोड़ी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भाभी के प्यार में छोटे भाई ने अपने चचेरे भाई की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी और भाभी को लेकर फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सहित भाभी की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल यह पूरा मामला जमोड़ी थाना के ग्राम भेलकी का है। जहां शुक्रवार सुबह 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश उसके ही परिवार के व्यक्ति के घर में पड़ी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई रतन कोल ने बताया कि कल देर रात उसका भाई दिलीप कोल घर में नहीं था, वह काम करने के लिए सीधी गया हुआ था, जहां वह रुक गया था। छोटे भाई की पत्नी नीतू कोल ने घर में अपने बच्चों को खाना दिया और फिर अपने प्रेमी राजेश कोल से मिलने के लिए छत के रास्ते उसके घर जा पहुंचे। इस दौरान दिलीप मौके पर पहुंच गया और उसने दोनों को संदिग्ध हालत में देख लिया। जिससे वह आग बबूला हो गया। दिलीप की आरोपी राजेश से झड़प हो गई और राजेश ने दिलीप की हत्या कर दी। उसके बाद वह भाभी को लेकर फरार हो गया।