सिंगरौली में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, रीवा में एक की मौत, तीन घायल

Bloody conflict over land dispute in Singrauli

Bloody conflict over land dispute in Singrauli: सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो मुस्लिम परिवारों के बीच हुए विवाद ने खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की रीवा के संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल महिला रबन निशा ने बताया कि उनके घर के बगल की सरकारी जमीन पर उनका पहले से कब्जा था, जिसे स्थानीय निवासी हाजिल और उसका परिवार हथियाना चाहता था।

इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और हाजिल, उसके पिता कलीमुद्दीन, बेटों कुद्दूस, सलाउद्दीन, पत्नी मरियम सहित करीब 10 लोगों ने लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले में रबन निशा, उनके पति मेहताब आलम, पुत्र और देवर शहादत अली गंभीर रूप से घायल हो गए। मेहताब आलम की रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि शहादत अली का इलाज सिंगरौली के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। रबन निशा और उनके पुत्र की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस खूनी संघर्ष ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *