Block Unknown Numbers Android Phone: कई बार आपके फोन नम्बर पर अनजान कॉल आती है, जो कभी-कभी परेशानी का कारण बन जाता है। ऐसे में अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन पर अनचाहे और अनजाने कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसका सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। जी हां!! आप बेहद आसानी से स्मार्टफोन में मिलने वाली स्किन और इंटरफेस के अनुसार अनजान कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसका तरीका क्या है?
ये भी पढ़ें: काम में हिट बजट में फिट, कम दाम में कमाल के फीचर देते हैं ये स्मार्टफोन!
अनजान कॉल को कैसे करें ब्लॉक?
Android phone में अनजान कॉल को ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले Google Phone ऐप डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना है-
- Phone ऐप को खोलें।
- डायलर सर्च बार के सबसे ऊपर दाईं साइड में थ्री डॉट बटन को प्रेस करें।
- Settings पर टैप करें और Blocked Numbers पर जाएं।
- Unknown ऑप्शन को टर्न ऑन करें।
- यहां पर ध्यान दें कि एंड्रॉयड में unknown का मतलब फोन के उन नम्बर्स से नहीं है जो आपके फोन में सेव नहीं किए गए हैं। यह उनके लिए है जो आपके कॉलर आईडी में private या unknown के रूप में फ्लैश होते हैं।
Samsung Phone में अनजान नम्बर को कैसे ब्लॉक करें?
- Google Phone ऐप को खोलें।
- थ्री डॉट मेन्यु पर टैप करें और Settings को सिलेक्ट करें।
- अब Block Numbers पर टैप करें।
- Block unknown/ hidden numbers पर प्रेस करें और अपने फोन पर प्राइवेट और अनजाने नम्बरों को ब्लॉक कर दें।
ये भी पढ़ें: SMART WATCH- घड़ी के दामों में मिल रही हैं स्मार्टवॉच, आप भी जानिए!
Xiaomi Phone में अनजान नम्बर को ब्लॉक करने का तरीका
- Google Phone ऐप को खोलें।
- सर्च बार से तीन डॉट वाले बटन को टैप करें।
- मन्यु में से Settings को सिलेक्ट करें।
- अनजाने कॉलर्स से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए Unknown पर टैप कर दें।
- अनजाने नम्बरों को ब्लॉक करने के डिफॉल्ट तरीके के अलावा Truecaller जैसी कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी हैं जो अनजाने नम्बरों को ब्लॉक करने में मदद करती हैं।