Blind murder in Baikunthpur of Rewa revealed: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में एक दिन पूर्व सत्यपाल सिंह उर्फ अर्पित की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संदेहियों को चिन्हित कर उनकी तलाश की।
पुलिस द्वारा पकड़े गए संदेहियों योगेश शुक्ला उर्फ मोहित और संजय बसोर दोनों निवासी बरगवां, जिला सिंगरौली से पूछताछ की गई। आरोपियों ने बताया कि मृतक सत्यपाल सिंह से आरोपियों का अवैध पिस्टल की खरीदी की कीमत को लेकर पैसे के लेनदेन पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी, जिस पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी योगेश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस एवं एक कार बरामद की है। इसके अलावा मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।