Site icon SHABD SANCHI

Blast in Delhi: दिल्ली के रोहणी में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट

Blast in Delhi: दिल्ली के रोहिणी इलाके में धमाके से लोग दहल गए. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है. जांच के बाद क्लियर होगा कि पूरा मामला क्या है. पुलिस के मुताबिक, प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास संदिग्ध धमाका हुआ है.

यह भी पढ़े :GOLD SILVER RATE: चमकीली धातुओं से मिले राहत के संकेत!

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज सुनाई देने से हड़कंप मच गया. यहां सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर धमाके की आवाज सुनाई दी है. धमाके के बाद धुएं का गुबार देखा गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल को टीम पहुंच गई है. पुलिस ने बताया कि एक्सपर्ट को बुलाया गया है. वही बता पाएंगे कि धमाका किस चीज से और कैसे हुआ है. आग लगने की आशंका के चलते घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है.

इलाके को किया गया सील

राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. जांच के लिए मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई है. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी घटना की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए. सुबह-सुबह धमाके की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल वाले इलाके को फिलहाल सील कर दिया गया है. जांच की जा रही है.

सुबह हुआ तेज धमाका

गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि रोहिणी के प्रशांत विहार में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास धमाका रविवार सुबह करीब 7:40 पर हुआ. उन्हें सूचना सुबह 7:47 बजे पीसीआर कॉल के जरिए मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी के पास बहुत तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ है. जानकारी मिलते ही एसएचओ/पीवी और स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी.

कई जगह हुआ धमाके का असर

सुबह करीब 7:40 पर हुए तेज धमाके से पास की दुकान और वहां खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

यह भी देखें : https://youtu.be/xLexr310Oa0?si=88cdPOjnE6REFs-p

Exit mobile version