Blast happened outside rapper Badshah restaurant: चंडीगढ़ से धमाके की खबर आ रही है, जिसके बाद उस इलाके में काफी अफरा-तफरी मची हुई है. बताया जा रहा है कि यह धमाका चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में एक नाइट क्लब के पास मंगलवार सुबह हुआ. जिस क्लब को निशाना बनाया गया, वह पंजाबी रैपर बादशाह के रेस्टोरेंट के बाहर है. धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
तड़के हुआ ब्लास्ट:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सुबह 3:15 से 3:30 बजे के बीच दो धमाके हुए. एक क्लब का नाम De Orra क्लब है और दूसरे का नाम Seville Bar and Lounge है. जिसके मालिक सिंगर बादशाह हैं. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. ब्लास्ट के दौरान एक रेस्टोरेंट का शीशा टूट गया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स क्लबों पर क्रूड बम फेंकता है और भागता हुआ नजर आता है. धमाके की वजह से नाइट क्लब का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, हालांकि सूत्र बताते हैं कि पुलिस की जांच अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: कभी गाड़ी धुलने वाले Jassi Gill नहीं बनना चाहते थे सिंगर, जानें ये दिलचस्प किस्सा!
पिछले महीने शुरू हुआ था क्लब:
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह धमाका जबरन वसूली की कोशिश के चलते हो सकता है. घटना की बात करें तो धमाके की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह धमाका किसने किया और इसका मकसद क्या था. डीएसपी दिलबाग सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और बताया कि, हमें कंट्रोल रूम में एक निजी समस्या के बारे में बताया गया था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो टूटे हुए शीशे दिखाई दिए. गौरतलब है कि डीएसपी ने सिंगर बादशाह को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें, बादशाह ने पिछले साल दिसंबर के महीने में पार्टनरशिप में इस क्लब की शुरुआत की थी।