Site icon SHABD SANCHI

BLA का Pakistan Army पर दूसरा हमला! 90 सैनिकों को मारा

BLA Second Strike On Pakistan Army Bus: बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के द्वारा पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक (Pakistan Train Highjack By BLA) करने के बाद BLA ने पाकिस्तानी आर्मी पर दूसरा बड़ा (BLA Blast PAK Army Bus) हमला किया है. Balochistan Liberation Army ने पाकिस्तानी आर्मी की बस में हमला कर 90 सैनिकों को मार डाला है.

BLA ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए खुद बताया है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की मजीद ब्रिगेड और फ़तेह ब्रिगेड ने पाकिस्तानी सेना के काफिले में सुसाइड बॉम्बिंग यानी फिदायीन हमला कर 90 पाक सैनिकों को मार डाला है. BLA ने मुताबिक क्वेटा से काफ्तान जा रहे पाकिस्तान मिलिट्री के 8 वाहनों पर BLA ने लड़कों ने फिदायीन हमला किया। नोशकी हाइवे के पास ही फिदायीन लड़ाकों ने मिलिट्री वाहनों को अपना निशाना बनाया।

नौशकी SHO ने जफरुल्लाह सुलेमानी ने बताया कि एक फिदायीन विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सेना के काफिले से टकरा गया।इसके बाद BLA के लड़ाकों ने सेना के काफिले में घुसकर पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की.

गौरतलब है कि इस हमले से पहले BLA ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. इस ट्रेन में आम लोगों के अलावा सुरक्षाबल, पुलिस और ISI के एजेंट्स सफर कर रहे थे जो सभी पंजाब जा रहे थे. BLA ने इस हमले में 214 सैन्यकर्मियों और सभी 200 से ज्यादा बंधकों को मारने का दावा किया था.

Exit mobile version