BJP’s Village-Settlement Chalo Abhiyan in Tikuri village under the leadership of Deputy Chief Minister Rajendra Shukla and District President: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में गांव बस्ती चलो अभियान के तहत मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने ग्राम टिकुरी पहुंचकर बूथ पदाधिकारियों से चर्चा कर बैठक ली। वहीं बूथ पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।अभियान में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, रीवा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित कई बूथों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री एवं जिला अध्यक्ष ने भेड़ोंरा नदी में सफाई भी की। एवं लाड़ली बहना, पीएम सम्मान निधि, आयुष्मान भारत एवं अन्य योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों से संवाद भी किया। उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र की सरकार लगातार शोषित पीड़ित के लिए कार्य कर रही है। उनके लिए शासन ने योजना बनाकर रखी है जिसमें कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सभी लोगो को मुफ्त इलाज होता है। लाडली बहना योजना, आवास योजना, उज्जवला योजना, आदि सब भाजपा सरकार की देन है। रीवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनने से लोगो की गंभीर बीमारियों का इलाज के लिए बाहर नही जाना पड़ता तथा अब रीवा में होने लगा है। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तारपूर्वक बताया।
भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जनता जनार्दन के बीच शासन की मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना, महिला एवं विधवाआंे के लिये योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आवास योजना, गरीबों के लिये अंत्योदय योजना, स्वच्छता मिशन के जरिये गरीबों को सब्सिडी वाले शौचालय उपलब्ध कराना प्रदेश के औद्योगिक विकास, विभिन्न जनहितकारी स्वास्थ्य योजना, 70 वर्ष के ऊपर के बुजूर्गो को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाना, लाडली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना, उज्जवला योजना, गरीबों को मुफ्त राशन, सौर ऊर्जा के जरिये प्रदेश का विकास, आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र किया व केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में सैकड़ो नये हवाई अड्डों का निर्माण किया गया है एवं विस्तार किया गया। इसी तरह रीवा में भी हवाई अड्डा एवं रेलवे स्टेशन का विस्तार हुआ है। रीवा जिले में जल संवर्धन योजना के अन्तर्गत सरकारी तालाबों की सुरक्षा एवं संरक्षित कर साफ सफाई की गई है।