बीजेपी की पांचवी लिस्ट: संदेशखाली की पीड़िता को टिकट मिला

BJP 5th List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट हैरान करने वाली है. पार्टी ने रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सहित पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की एक पीड़िता को टिकट दिया है.

भाजपा की पांचवी लिस्ट में हैरान करने वाले चेहरे

पार्टी ने हिमाचल से पहली बार किसी महिला नेता को टिकट दिया है. और वो महिला नेता कोई और नहीं कंगना रनौत हैं. कंगना को हिमाचल की मंडी सीट से टिकट दिया गया है.

एक्टर अरुण गोविल को मेरठ से टिकट दिया गया है. अरुण गोविल को टिकट देने के इस फैसले ने सभी को हैरान किया है क्योंकि इस सीट से तीन बार के सांसद रहे राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट दिया गया है.

बीजेपी ने पांचवी लिस्ट में और भी बड़े खेल किए हैं. जैसे झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को दुमका से टिकट मिला है. जबकि बीजेपी ने इससे पहले जारी लिस्ट में इस सीट से सुनील सोरेन के नाम का एलान किया था.

वहीं लिस्ट आने से सिर्फ आधे घंटे पहले कांग्रेस छोड़ भाजपाई बने नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से लोकसभा का टिकट दिया है. नवीन जिंदल, जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन हैं जो दो बार कांग्रेस की टिकट से सांसद रह चुके हैं. 24 मार्च को जिंदल ने कांग्रेस से त्यागपत्र दिया और आधे घंटे बाद बीजेपी ने उन्हें टिकट देने का एलान कर दिया।

इस लिस्ट में भाजपा ने संदेशखाली की एक पीड़िता को अपना उम्मीदवार बना दिया। ये वही पीड़िता है जिसने शाहजहां शेख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की FIR दर्ज करवाई थी.

इस लिस्ट में बीजेपी ने TMC नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ राजमाता अमृता रॉय को कैंडिडेट बनाया है. अमृता रॉय 20 मार्च को ही बीजेपी में शामिल हुईं थीं.

बीजेपी ने राहुल गांधी को वायनाड से चुनौती देने के लिए के सुरेंद्रन को तख्त दिया है. 2019 में सुरेंद्रन पथानामथिट्टा चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इस लिस्ट में बीजेपी ने मेनका गांधी को यूपी के सुल्तानपुर से टिकट दिया लेकिन उनके बेटे वरुण गांधी का टिकट काट दिया। बीजेपी ने पीलीभीत से हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है.

17 राज्यों के 111 उम्मीदवारों का एलान

बीजेपी की पांचवी लिस्ट में कुल 17 राज्यों के 111 उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. जिनमे बंगाल के 19, ओडिशा के 18, बिहार के 17, यूपी के 13, राजस्थान के 7, आंध्र प्रदेश के 6, गुजरात के 6, हरियाणा, कर्नाटक, केरल से 4-4, महाराष्ट्र-झांखण्ड से 3-3, हिमाचल-तेलंगाना से 2-2 और गोवा -मिजोरम-सिक्किम से 1-1 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.

बीजेपी की पांचवी लिस्ट देखने के लिए आप इस लिंक में क्लिक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *