Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र चुनाव में राज ठाकरे के बेटे को समर्थन नहीं देगी BJP, केवल एक सीट पर समर्थन देने का वादा

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) का समर्थन नहीं करेगी। महाराष्ट्र भाजपा नेता आशीष शेलार ने अमित ठाकरे (Amit Thackeray) को भाजपा के समर्थन पर भाजपा का रुख स्पष्ट किया है। भाजपा महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे का समर्थन कर रही है। यह सीट राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की नहीं, बल्कि मुंबई के शिवड़ी विधानसभा की सीट है। मनसे नेता और राज ठाकरे (Raj Thackeray) के नंबर 2 सिपाही बाला नांदगांवकर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। आशीष शेलार मुंबई में भाजपा अध्यक्ष हैं।

पहले समर्थन की बात चल रही थी। Maharashtra Assembly Election

पहले भाजपा (BJP) ने कहा था कि वह माहिम सीट से समर्थन करेगी। यह वही सीट है, जहां से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी से समर्थन की बात चल रही थी। लेकिन अब इस सीट को लेकर भाजपा का रुख बदल गया है। भाजपा कह रही है कि अब वह महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट पर मनसे का समर्थन करेगी, वह सीट सिर्फ बाला नांदगांवकर की है।

Read Also : http://महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : महाविकास अघाड़ी या महायुति किसे चुनेगी जनता ?

माहिम सीट को लेकर आशीष शेलार ने क्या कहा? Maharashtra Assembly Election

राज ठाकरे के बेट अमित ठाकरे को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelaar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी का समर्थन सिर्फ शिवड़ी विधानसभा सीट तक ही सीमित है।अभी मैं सिर्फ शिवड़ी की बात कर रहा हूं। इसे पूरे महाराष्ट्र की बात न समझें। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra fadnavis) ने भी साफ किया था कि भारतीय जनता पार्टी राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) को माहिम सीट पर समर्थन देना चाहती है। उपमुख्यमंत्री ने कहा था कि इसका हल निकालने की कोशिश की जाएगी।

बीजेपी एक सीट पर करेगी Raj Thackeray की पार्टी का समर्थन।

आपको बता दें बीजेपी महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट पर राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी एमएनएस को समर्थन दे रही है और वह सीट राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की नहीं है। यह मुंबई की शिवड़ी विधानसभा सीट है, जहां एमएनएस नेता और राज ठाकरे (Raj Thackeray) के नंबर 2 सिपाही बाला नांदगांवकर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि इससे पहले बीजेपी ने माहिम सीट पर समर्थन की बात कही थी। माहिम वही सीट है जहां से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन अब भाजपा का रुख बदल गया है और वह कह रही है कि वह महाराष्ट्र( Maharashtra Assembly Election) में सिर्फ एक सीट पर मनसे को समर्थन देगी और वह है बाला नांदगांवकर की सीट।

Read Also : http://Maharashtra Assembly Election : राज ठाकरे बोले शिवसेना उद्धव या शिंदे की जायदाद नहीं, शिवसेना सिर्फ बालासाहेब की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *