2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) को लेकर भाजपा की दिल्ली में दो दिनों से हो रही बैठक शनिवार शाम को खत्म हो गई। आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत लाने के लिए भाजपा ने रणनीति बनानी शुरु कर दी है. इस दो दिवसीय बैठक में PM Modi ने संगठन के प्रमुख नेताओं से पार्टी के वोट प्रतिशत को बढ़ाने को कहा है. प्रधानमंत्री ने पिछली बार के चुनाव की तुलना में इस बार के चुनाव में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य अपने नेताओं को दिया है. आपको बता दें कि 2019 में हुए ,लोकसभा चुनाव में भाजपा को 37 फीसदी वोट के साथ 303 सीटें मिली थी. दूसरी ओर, पीएम मोदी ने इसी बैठक में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) के एक प्रत्याशी के फॉर्मूले से निपटने के लिए पार्टी ने उन राज्यों में भी मजबूत और सीधी लड़ाई का प्लान तैयार किया है.
क्षेत्रीय दलों से समझौता नहीं
पार्टी ने राज्यों के अंदर छोटे दलों से गठबंधन की गुंजाईश तलाशने के लिए राज्य के प्रभारियों को अधिकृत किया है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया है कि लोकसभा (Loksabha Chunav 2024) में सीटों के लिहाज से पार्टी अपने सीनियर पार्टनर से कोई समझौता नहीं करेगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि, 2014 से अब तक BJP ने मजबूती से हर एक चुनौतियों का सामना किया है और आगे भी करती रहेगी। पार्टी ने इस मिथक को तोड़ दिया है कि BJP देशव्यापी पार्टी नहीं है. उन्होंने उत्तराखंड, हरियाणा और युपी में दोबारा सरकार बनाने त्रिपुरा में वाम दलों का सफाया और पश्चिम बंगाल में 18 लोकसभा की सीट जीतने जैसा उदहारण दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश,जैसे राज्यों के स्थानीय दलों से सिधे मुकाबले करने के लिए रणनीति बनाई जाए.
पार्ट के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि, पार्टी ने इस काम को करना शुरू कर दिया है और पहले चरण का काम दो ही महीने में हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि फरवरी के अंत तक मोदी की गारंटी के स्लोगन के साथ पार्टी सीधे मुकाबले की स्थिति में होगी। इसके लिए पार्टी ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों और प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वो भाजपा के विकसित भारत संकलप यात्रा से लोगों को जोड़े और उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत करवाएं।
50% वोट का है लक्ष्य
बैठक के दूसरे दिन गृह मंत्री Amit Shah ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों को 2019 के मुक़ाबले 10% या उससे ज्यादा वोट हासिल करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा विपक्षी गठबंधन भाजपा के खिलाफ वन टू वन प्रत्याशी उतारने का प्लान कर रही है, इसलिए हमे 50% से अधिक वोट हासिल करने के लिए काम करना होगा। सूत्रों ने जानकारी दी है कि शाह ने चुनावों में संगठन के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि अगले चुनाव में पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिलनी चाहिए कि विपक्ष चुनौती देने से पहले सौ बार सोचे। पिछले आम चुनाव में भाजपा ने 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 50% के करीब वोट हासिल किए थे. बैठक में इस बार यूपी में पिछली बार से 10, पश्चिम बंगाल में 5, ओडिशा में 2, तेलांगना में 4, तामिलनाडु में 16, केरल में 6 , आंध्र प्रदेश में 10 सीट जितने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।