Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand Election 2024: झारखंड में 69 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी भाजपा, किसे मिलेंगी कितनी सीटें?

Jharkhand election 2024: चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में उपचुनाव के तौर-तरीकों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब झारखंड और महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर अलग-अलग गठबंधन अपनी चर्चाओं के अंतिम दौर में पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एनडीए में सीटों का फॉर्मूला भी लगभग तय हो चुका है और अंतिम दौर की चर्चा चल रही है। बीजेपी अपने सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की कोशिश कर रही है।

किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। Jharkhand Election 2024

इसी वजह से सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड, आजसू और चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के साथ सीट बंटवारे को लेकर लगातार चर्चा चल रही है और अब यह चर्चा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। बीजेपी 69 सीटों के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है। सूत्रों के मुताबिक अब तक हुई चर्चाओं में बीजेपी 69 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि जनता दल यूनाइटेड को 2 सीटें दी जा सकती हैं, आजसू के उम्मीदवार 9 सीटों पर चुनावी मैदान में दिख सकते हैं, जबकि चिराग पासवान की पार्टी को एक सीट मिल सकती है।

अगर हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो प्रदर्शन अच्छा रहेगा। Jharkhand Election 2024

हालांकि सहयोगी दल अभी भी अपने खाते में कुछ और सीटें डालने की कोशिश में लगे हैं और इसको लेकर अभी अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। हालांकि बातचीत का दौर लगातार जारी है, लेकिन इन सबके बीच एनडीए से जुड़े दल भी यह जरूर मान रहे हैं कि अगर वे सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो उनका प्रदर्शन पिछले चुनावों से काफी बेहतर हो सकता है और उन्हें सरकार बनाने का मौका मिल सकता है।

बीजेपी जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

इससे पहले 15 अक्टूबर को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो चुकी है जिसमें चुनाव लड़ने वाले बीजेपी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो चुकी है। उम्मीद है कि बीजेपी अगले कुछ दिनों में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। सहयोगी दल भी अंतिम दौर की चर्चा के बाद अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकते हैं।

Read Also : http://India VS New Zealand Odi 2024 : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Exit mobile version