दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज शराब घोटाले मामले में ED के समन को फिर गैर कानूनी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद जांच करवाना नहीं है, वे तो बस मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहते हैं. अरविन्द केजरीवाल ने 4 मिनट 10 सेकंड के वीडियो के जरिये अपनी बात रखी। दरअसल, आम आदमी पार्टी के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने 3 जनवरी देर रात सोशल मीडिया के प्लेटपफार्म के एक्स पर लिखा था कि,खबर आ रही है कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
शराब घोटाला,घोटाला है ही नहीं- अरविन्द केजरीवाल
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, “शराब घोटाला, इसके बारे में आप पिछले 2 साल से सुन रहे होंगे। इस दो साल में बीजेपी ने कई सारी एजेंसियों के माध्यम से कई रेड मार चुकी है. मेरे पार्टी कई लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. लेकिन अब तक एक भी पैसे का हेरफेर ये नहीं पकड़ पाए हैं. कहीं से भी एक पैसा नहीं मिला है. अगर करप्शन हुआ होता तो इतने करोड़ रुपये गए कहाँ? उन्होंने आगे कहा, “सच्चाई यह है कि किसी तरह का घोटाला हुआ ही नहीं है. अगर होता तो पैसा मिलता। ऐसे-ऐसे फर्जी केस में इन्होने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जेल में रखा है. किसी के खिलाफ कोई साबुत नहीं है. कुछ साबित नहीं हो रहा है. खुलेआम ये लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं. किसी को भी पकड़कर जेल में दाल दो. भाजप मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और ताकत मेरी ईमानदारी है. झूठे आरोप लगाकर और समन भेजकर ये मुझे बदनाम करना चाहते हैं. मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं. ED ने मुझे समन भेजा है जिसके बारे में मुझे मेरे वकीलों ने बताया है कि ये गैरकानूनी है.”
ED के तीन समन के बाद भी नहीं पेश हुए अरविंद केजरीवाल
दिल्ली शराब निति केस में ED ने केजरीवाल को तीसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. हालाँकि, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पेश नहीं हुए. उनकी तरफ से 5 पन्नो में ED से कहा गया है कि वे राजयसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं. उनसे जो भी ED पूछना चाहती है उसे लिखित में उन्हें भेज दे.
इसके पहले ED ने 2 नवंबर और 21 दिसम्बर को उन्हें पेश होने को कहा था.तब,केजरीवाल ने इस दोनों समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया और ेड के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. 21 दिसंबर का समन मिलने के बाद केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए थे.
आज केजरीवाल गिरफ्तार हो सकते हैं- आतिशी
इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, खबर आ रही है कि अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर कल सुबह ED की रेड पड़ेगी और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि कल सुबह अरविन्द केजरीवाल जी के घर ED पहुंचेगी ओर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है।
PTI के मुताबिक ED अभी केजरीवाल के 5 पन्नों वाले जवाब की जांच कर रही है। ED उन्हें एक बार फिर से चौथा समन भी भेज सकती है। इस बीच AAP के सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल 6 जनवरी को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 3 दिन के लिए गुजरात दौरे पर रवाना होने वाले हैं.