BJP Suspended Pawan Singh : पवन सिंह BJP से निष्कासित, काराकाट में बड़ी साजिश

BJP Suspended Pawan Singh : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पांचवे चरण के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अभिनेता पवन सिंह को निष्कासित कर दिया। लंबे समय तक पार्टी का हिस्सा रहें पवन सिंह (Pawan Singh)को भाजपा ने उनके बगावती तेवर की वजह से निलंबित किया है। पवन सिंह ने काराकोट लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। जिसके चलते पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। अब तेजस्वी यादव ने इसे बीजेपी द्वारा अपने ही एनडीए प्रत्याशी को हराने की साजिश बताया है।

पवन सिंह भाजपा से निष्कासित (BJP Suspended Pawan Singh)

बीते गुरुवार को आरा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्य होते हुए भी अगर अभिनेता पवन सिंह काराकोट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो पार्टी से उन्हें निलंबित करना उचित होगा। या फिर पवन सिंह एलान कर दें कि वह काराकोट से एनडीए उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद पार्टी ने पवन सिंह के खिलाफ एक्शन लेते हुए पार्टी से उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द (BJP Suspended Pawan Singh) कर दी।

मोदी के खिलाफ हैं पवन सिंह – आरके सिंह

आरा में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (R. K. Singh) ने कहा, ”एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का मतलब है कि वह व्यक्ति मोदी जी के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ है। उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए उम्मीदवार हैं, उनको पीएम मोदी ने मंजूरी दी है। आसान सी बात है कि उपेंद्र कुशवाहा की जीत प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करेगी।”

क्यों निलंबित हुए पवन सिंह (BJP Suspended Pawan Singh)

गौरतलब है कि बीजेपी ने अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आसनसोल लोकसभा सीट ( Asansol Lok Sabha) से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। जिसे अभिनेता ने ठुकरा दिया था। उन्होंने काराकोट से उम्मीदवार बनाए जाने की इच्छा जताई थी। मगर एनडीए गठबंधन की ओर से काराकोट सीट से उपेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित किया गया। इसके बाद पवन सिंह ने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। ऐसे में भाजपा मंत्री आरके सिंह ने उन्हें पार्टी से निकालने का सुझाव दिया था। जिसपर भाजपा ने कार्रवाई करते हुए पवन सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित (BJP Suspended Pawan Singh) कर दिया।

Also Read : Mirzapur Lok Sabha : “EVM से राजा-रानी नहीं जनसेवक पैदा होते हैं” राजा भैया ने बढ़ाई BJP की टेंशन

उपेंद्र कुशवाहा को पीएम मोदी ने दी मंजूरी

पवन सिंह के पार्टी से निलंबन पर बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट लोकसभा से एनडीए के उम्मीदवार हैं। पीएम मोदी ने उपेंद्र को मंजूरी दे दी है। बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में हैं। एनडीए दलों के नेता भी उनके साथ हैं और उनके लिए प्रचार कर रहें हैं।”

कुशवाहा को हराने की साजिश – तेजस्वी यादव

वहीं बिहार में पवन सिंह के बीजेपी से निष्कासन पर राजनीति गर्म है। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, “पवन सिंह को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है। यह एक साजिश के तहत किया गया है। हो सकता है कि भाजपा दिखावटी कार्रवाई कर रही हो। क्योंकि अंदर ही अंदर बीजेपी के लोग कुशवाहा को हराने के लिए ऐसा कर रहे हैं।”

काराकाट सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला

अभिनेता पवन सिंह ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही काराकोट लोकसभा सीट (Karakot Lok Sabha) से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञयों का कहना है कि अगर पवन सिंह इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। इस सीट से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के विरुद्ध पवन सिंह का चुनाव लड़ना भाजपा की वोट बैंक को कमजोर करने जैसा है। इसी के साथ अब काराकोट लोकसभा सीट पर त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस सीट पर सीपीआई (M-L) लिबरेशन के पूर्व विधायक राजाराम सिंह भी ‘महागठबंधन’ उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *