MP: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की उंगली दबी, दर्द से चक्कर आने पर अस्पताल पहुंचे

mp news

MP News: बैतूल जिले के आठनेर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के स्वागत के दौरान एक छोटी दुर्घटना हो गई। वाहन पर चढ़ते समय उनकी उंगली जीप के गेट में दब गई, जिससे तेज दर्द होने के कारण उन्हें चक्कर आ गया। कार्यकर्ताओं ने तुरंत डीजे बंद कर उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद उनकी स्थिति सामान्य पाई गई।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष कृष्णा गायकी ने बताया कि स्वागत की भीड़भाड़ में वे वाहन के गेट के पास खड़े थे। तभी अचानक जीप का गेट बंद हो गया, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष की दो उंगलियां दब गईं। इससे खून भी बहने लगा। उन्हें देखकर उनकी तबीयत बिगड़ती नजर आई, इसलिए बिना देरी के निजी अस्पताल ले जाया गया। जांच में सब कुछ सामान्य निकला और एक्स-रे में भी कोई गंभीर समस्या नहीं दिखी।

निजी अस्पताल के डॉक्टर देवेंद्र चढ़ोकर ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि उंगली में चोट और दर्द के कारण ही चक्कर आया था। फिलहाल उनकी हालत पूरी तरह ठीक है, इसलिए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

बताते चलें कि प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद खंडेलवाल पहली बार आठनेर पहुंचे थे। नगरवासियों ने उनके स्वागत में जगह-जगह पुष्पवर्षा, तुलादान और भव्य समारोह आयोजित किए थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के स्वागत को देखते हुए फिर से रोड शो में हिस्सा लिया। वे सभी आयोजनों में मौजूद रहे और लोगों का आभार व्यक्त किया।

आठनेर बीएमओ डॉ. सचिन आहतकर ने बताया कि दौरे के समय मौसम भी अनुकूल नहीं था, जिससे चक्कर की स्थिति बनी। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उनका इलाज किया। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *