Site icon SHABD SANCHI

MP: बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का हार्ट अटैक से निधन

narendra saluja

narendra saluja

Narendra Saluja Death News: बुधवार को उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वे मंगलवार रात सीहोर के एक रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल हुए थे। नरेंद्र सलूजा ने 25 नवंबर 2022 को कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. नरेंद्र सलूजा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे. कांग्रेस में लंबे समय तक मीडिया के समन्वयक भी रहे।

Indore/MP News in Hindi: इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बुधवार को उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। नरेन्द्र सलूजा के निधन (Narendra Saluja Death) से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर है।

Narendra Saluja Kaun Hain: दरअसल, वे मंगलवार रात सीहोर के एक रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल हुए थे। बुधवार सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। सीहोर से लौटते समय भी उन्हें दिक्कत हो रही थी। उनके साथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा भी थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गैस की गोली खाई थी। इसके बाद इंदौर रवाना हो गए थे। फिर वह दोपहर करीब तीन बजे इंदौर पहुंचे जहां उन्हें अचानक चक्कर आ गया। जिसके बाद वह बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में खंडवा रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अंतिम संस्कार का लिए बेटी का इंतजार

नरेंद्र सलूजा की बेटी अमेरिका में रहती है। उन्हें आने में 48 घंटे का समय लगेगा। बेटी के इंदौर आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं आखिरी पोस्ट

नरेंद्र सलूजा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहते थे। उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं भी दी थी।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे

नरेंद्र सलूजा ने 25 नवंबर 2022 को कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. नरेंद्र सलूजा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे. कांग्रेस में लंबे समय तक मीडिया के समन्वयक भी रहे। सलूजा को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी। उस समय सलूजा का भाजपा में चले जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था। भाजपा में आने के बाद सलूजा काफी एक्टिव रहे और अपने बयानों से चर्चाओं में रहे।

Exit mobile version