भाजपा की दूसरी लिस्ट: इसमें गडकरी, गोयल जैसे बड़े नेताओं की सीटें फाइनल

Loksabha Chunav BJP Second List: भारतीय जनता पार्टी ने 13 मार्च को लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों की सीटों को फाइनलाईज़ कर दिया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 72 नाम है, इससे पहले वाली लिस्ट में 195 नामों का एलान पार्टी ने किया था. यानी बीजेपी ने अबतक 267 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.

बीजेपी की दूसरी लिस्ट

https://twitter.com/BJP4India/status/1767911271679262968

पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर, पियूष गोयल को मुंबई उत्तर से टिकट दिया है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की 20, तेलंगाना की 6, त्रिपुरा की एक और उत्तराखंड की 2 सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश की बची हुई 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. बालाघाट से डॉ भारती परधी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट मिला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *