भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट ने कइयों को हैरान कर दिया है. पार्टी ने फ़िलहाल 18 राज्यों कि 195 सीटों पर कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है. इनमे 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी उम्मीदवार हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधान मंत्री मोदी का है जो तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले हैं. जबकि अमित शाह गाँधी नगर, राजनाथ सिंह लखनऊ, स्मिरीति ईरानी को अमेठी से टिकट दिया गया है.
सबसे बड़ी बात है कि अजय मिश्रा टेनी को इस बार भी खीरी से ही टिकट दिया गया है, जबकि उनका इस क्षेत्र में काफी विवाद रहा है. मध्य प्रदेश की सीटों की बात करें तो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना और वीडी शर्मा को खजुराहों से टिकट दिया गया है.
अगर हम विंध्य की 4 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की बात करें तो पार्टी ने सतना से गणेश सिंह को एक बार फिर से मौका दे दिया है. बता दें कि गणेश सिंह पर विधानसभा चुनाव पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए उन्हें सतना सीट से उतारा था मगर वे हार गए. वहीं रीवा से जनार्दन मिश्रा को भी पार्टी ने तीसरा मौका दिया है. देखा जाए तो विंध्य की सीधी सीट से ही नया चेहरा देखने को मिला है. पार्टी ने यहां से डॉ राजेश मिश्रा को चुना है जबकि शहडोल से हिमाद्रि सिंह को भी दोबारा मैदान में उतारा है.
बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट मेम सबसे ज्यादा कैंडिडेट उत्तर प्रदेश की सीटों के लिए जारी किए हैं. पार्टी ने यूपी की 51 सीटों का एलान किया है. जबकि मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर नाम घोषित किए हैं.