MP: विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के महाकाल मंदिर विवाद पर बीजेपी ने लगाई फटकार

indore news-

Mahakal Darshan Controversy: मंगलवार सुबह विधानसभा पहुंचे गोलू शुक्ला से जब मीडिया ने बेटे के उज्जैन मंदिर विवाद पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, “मैं अपने बेटे के साथ हूं।” इस बयान के बाद बीजेपी संगठन ने उन्हें तलब किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गोलू शुक्ला के बयान पर नाराजगी जाहिर की।

Mahakal Darshan Controversy: इंदौर की विधानसभा क्रमांक 3 के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष के उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुजारियों से विवाद के मामले में मंगलवार को बीजेपी संगठन ने भोपाल में बुलाकर उन्हें फटकार लगाई। मंगलवार सुबह विधानसभा पहुंचे गोलू शुक्ला से जब मीडिया ने बेटे के उज्जैन मंदिर विवाद पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, “मैं अपने बेटे के साथ हूं।” इस बयान के बाद बीजेपी संगठन ने उन्हें तलब किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गोलू शुक्ला के बयान पर नाराजगी जाहिर की।

गर्भगृह में जबरदस्ती घुसे रुद्राक्ष

गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा पिछले रविवार की रात उज्जैन पहुंची थी। सावन के दूसरे सोमवार को तड़के करीब ढाई बजे भस्म आरती के पट खुलने के बाद गोलू शुक्ला अपने समर्थकों और बेटे रुद्राक्ष के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रशासन के अधिकारी के अनुसार, केवल गोलू शुक्ला को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति थी। हालांकि, रुद्राक्ष जबरन गर्भगृह में घुस गए। मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो रुद्राक्ष ने कर्मचारी को धमकाया। इस दौरान गोलू शुक्ला भी मौजूद थे। दोनों ने करीब पांच मिनट तक गर्भगृह में पूजा-अर्चना की।

विधायक का दावा: पांच लोगों को थी अनुमति

विवाद पर गोलू शुक्ला ने कहा, “हमारे पास अनुमति थी। बिना अनुमति हम कोई काम नहीं करते। मंदिर प्रशासक और कलेक्टर ने पांच लोगों का परमिट दिया था। दर्शन के दौरान कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की, तो हल्की-फुल्की कहासुनी हुई।”

तीन महीने पहले भी देवास में हुआ था विवाद

रुद्राक्ष ने तीन महीने पहले देवास के टेकरी माता मंदिर में भी आधी रात को विवाद किया था। वह कारों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंचे थे, जिसमें से एक कार में लाल बत्ती और हूटर लगा था। उज्जैन की पॉश कॉलोनी से इस कार को जब्त किया गया था। देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार (MP 13 ZD 0111) की पहचान की, जो उज्जैन के विद्यानगर निवासी लोकेश चांदवानी की थी। इसके आधार पर देवास कोतवाली थाने की पुलिस टीम रविवार रात 11 बजे उज्जैन पहुंची। वीडियो फुटेज में रुद्राक्ष के साथ लोकेश चांदवानी भी दिखाई दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *