2024 की तैयारी में BJP, मास्टरप्लान जानते ही हैरान होगी कांग्रेस, सुनील बंसल कर रहे निगरानी

2024 की तैयारी में BJP

मिशन 2024 की कमान सुनील बंसल के हाथ. हर लोकसभा क्षेत्र में जायेंगे विस्तारक, देंगे जमीनी हकीकत की जानकारी

लखनऊ: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहें हैं, लेकिन भाजपा इन राज्यों के साथ साथ 2024 के लोकसभा चुनावों पर भी लग गयी है. गाजियबाद में दो दिनों तक चलने वाली विस्तारकों की बैठक मंगलवार को खत्म हो गयी है.

गाजियाबाद में आयोजित इस बैठक में दस राज्यों के विस्तारक मौजूद थे. इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भी कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इसके अलावा भाजपा के विस्तारकों की एक बैठक बंगाल में भी आयोजित होनी है.

देश भर में अपनी नीतियों को पहुंचाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी ने देश की सभी लोकसभा सीटों पर विस्तारक भेजने की योजना बना रखी है, इनमे वो सीटें भी शामिल हैं जो भाजपा ने 2019 में जीती था. इस बैठक में विस्तारक योजना के संयोजक और उप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल हुए हैं.

प्रभारी और संयोजक नियुक्त करने की योजना

सूत्रों की मानें तो भाजपा नवंबर माह में लोकसभा प्रभारी और संयोजकों की घोषणा करने वाली है. इसके लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम का गठन हुआ है. इस टीम द्वारा नियुक्त किये गए विस्तारक सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाकर वहां की जमीनी हकीकत से पार्टी को रूबरू कराने का काम करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी अपनी रणनीतियों में परिवर्तन करेगी।

सुनील बंसल को भेजी जाएगी रिपोर्ट

गाजियाबाद के अलावा बंगाल में होने वाले इस बैठक में भी कई राज्यों के विस्तारक शामिल होंगे। इन दो बैठकों के बाद इसकी सारी रिपोर्ट सुनील बंसल को भेजी जाएगी। बंसल इसपे आगे की रणनीति को लेकर मॉनिटरिंग करेंगे।

केंद्र पर जाने से पहले इन विस्तारकों की विधिवत ट्रेनिंग की योजना भी पार्टी बना रही, सूत्रों की मानें तो ये ट्रेनिंग नवंबर में समाप्त कर ली जाएगी।

दरअसल पार्टी ने देशभर की 160 लोकसभाओं को चिन्हित किया है जहाँ उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वहीं अभी तक पार्टी ने 250 सीटों पर विस्तारक भेजें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *