Rahul Gandhi ने इस बार मोदी को लेकर जो कहा वो सुन BJP वाले भयांकर गुस्सा करेंगे!

Rahul Gandhi

MP Vindhy political news: राहुल गांधी ने सतना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा- मोदी का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है. उन्होंने कहा MP को 53 अफसर चलाते हैं इनमे एक ही OBC

Rahul Gandhi In Satna: मध्य प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अपने चरम पर है. आरोप प्रत्यारोप का दौर इस कदर शुरू है कि नेता कुछ बोलने से पहले हिचकते नहीं है. बता दें कि आज 10 नवंबर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक सभा को संबोधित करने आये हुए थे. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है. प्रदेश को 53 अफसर चलते हैं. जिसमें से सिर्फ एक अफसर OBC है.

उन्होंने आगे कहा अगर मध्य प्रदेश का बजट 100 रूपए है. तो OBC अफसर सिर्फ 33 पैसे पर निर्णय लेता है. जबकि आबादी प्रदेश में 50 फीसदी है, लेकिन भागीदारी 100 रूपए में सिर्फ 33 पइसे।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर सरकार पर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा, मोदी और शिवराज ने हमारी सरकार चोरी की है क्योंकि उन्हें पता है कि हमारी सरकार अडानी के लिए काम नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा जैसे ही हमारी सरकार आएगी, सबसे पहला कदम होगा जातीय जनगणना और केंद्र में आते ही नेशनल जातीय जनगणना कराएंगे।

राहुल गांधी के भाषण की मुख्य बातें

मोदी का सूट 2 करोड़ का: आपने PM मोदी को कभी दो दिन में एक ही सूट में देखा है क्या? मेरी सफेद शर्ट तो चलती है। मोदी 2 करोड़ का सूट पहनते हैं। उनके कपड़े रोज नए और लाखों रुपए के होते हैं।

मोदी के दिमाग से जाति गायब: मोदी कहते हैं देश में सिर्फ एक जाति है, गरीब। ओबीसी, दलित, आदिवासी नहीं हैं। मैंने जाति जनगणना की बात कर दी, इनके दिमाग से जाति की बात ही गायब हो गई।

सरकार MLA नहीं, अफसर चलाते हैं: मोदी-चौहान कहते हैं कि MP में ओबीसी की सरकार चल रही है। सरकार तो अफसर चलाते हैं। बच्चे भी अफसर बनना चाहते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि सरकार MLA नहीं चलाते।

GST गरीब जनता देती है: रोजगार बड़े उद्योगपति नहीं, छोटे व्यापारी देते हैं। इसलिए मोदी ने GST लगा दिया। ये जीएसटी गरीब जनता देती है। इस पैसे से अडानी अमेरिका, जापान और दुबई में घर खरीदते हैं और यहां भारत के गरीब के सर में छत नहीं है

MP की नींव को खत्म किया: MP में जो नींव थी उसे बीजेपी ने उखाड़ फेंक दिया। नींव किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा, छोटे दुकानदार और मध्यम व्यापार चलाने वाले हैं। बीजेपी ने 20 साल में इन्हें खत्म कर दिया।

किसानों का शोषण हो रहा: MP में बीजेपी 18 सालों से सत्ता में है इन 18 साल में 18000 किसानों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की। मैंने एक किसान से पूछा कि तुम्हारे पास कितनी जमीन है। उसने कहा ये जानकर क्या करूंगा, बेचना ही नहीं है। जमीन के सही पैसे नहीं मिलते। कर्ज ही लेना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *