Vidhan Sabha Chunav Result : उत्तर भारत के दो राज्यों हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद आज नतीजों की बारी है। हरियाणा में तो रूटीन के मुताबिक पांच साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। 5 अगस्त 2019 को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से अलग करते हुए दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था। जम्मू-कश्मीर अभी भी केंद्र शासित प्रदेश है और इस दर्जे में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं।
हरियाणा में हैट्रिक लगाने को तैयार बीजेपी, कांग्रेस परास्त Vidhan Sabha Chunav Result
सभी एग्जिट पोल को मात देते हुए बीजेपी ने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी को 90 में से 48 सीटों पर बढ़त मिल गई है, जबकि कांग्रेस पार्टी के 36 उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। वोट प्रतिशत के मामले में कांग्रेस पार्टी बीजेपी से मामूली अंतर से आगे है। अब तक की मतगणना में भाजपा को 39.64% वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस को 40.16% वोट मिले हैं।
हरियाणा में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है।
हरियाणा में भाजपा ने जोरदार वापसी करते हुए कांग्रेस पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। चुनाव आयोग के रुझानों में कुल 90 सीटों में से भाजपा को 48 सीटों पर बढ़त हासिल है। वहीं, कांग्रेस पार्टी को 36 सीटों पर बढ़त मिली है। दोनों पार्टियों के बीच वोट प्रतिशत का अंतर भी बहुत कम है। हरियाणा में भाजपा को 39% वोट मिलते दिख रहे हैं जबकि कांग्रेस को 40.24% वोट मिले हैं। हरियाणा की अटेली सीट पर बसपा उम्मीदवार अत्तर लाल 6,881 वोटों से आगे हैं, जबकि रानिया में इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला 5,932 वोटों से आगे हैं। वहीं, चार अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बनाए रखी है।
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय। Vidhan Sabha Chunav Result
जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस बड़ी बढ़त हासिल करती दिख रही है। चुनाव आयोग की ओर से दिए गए रुझानों में एनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी के 28 उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का सफाया होता दिख रहा है। रुझानों में पार्टी के सिर्फ तीन उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं, जेपीसी के दो और आठ निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए नतीजे । Vidhan Sabha Chunav Result
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर बीजेपी तेजी से बढ़त हासिल कर रही है। शुरुआती रुझानों में आगे चल रही कांग्रेस अब लगातार पिछड़ती जा रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी 38 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर आगे चल रही है। इनेलो एक सीट पर आगे चल रही है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है।