उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के घट्रिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीष मालवीय के घर में गोलीकांड होने की घटना सामने आ रही है। मीडिया खबरों के तहत विधायक के बड़े भाई मंगल मालवीय पर आरोप है कि उन्होने अपने बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दिए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुची और मामले को लेकर जांच कारवाई कर रही है।
जो जानकारी आ रही है उसके तहत अरविंद का अपने पिता मंगल मालवीय से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच सम्मत्ति को लेकर विवाद था। उनका बेटा अरविंद ज्यादातर ससुराल में रहता था। सोमवार को पिता-पुत्र के बीच पैसों को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया और यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। गोली लगने के कारण अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, हांलाकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही और अधिकारिक रूप से पुलिस घटना को लेकर अभी पुष्टि नही की वही पुलिस जांच के बाद ही इस गोली कांड का पूरा सच सामने आएगा।
भाजपा विधायक के भाई ने बेटे को मारी गोली, हो गई मौत, यह थी वजह…
