Uttar Pradesh News : यूपी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। अवधेश के थप्पड़ मारने के बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश की पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।

वोटर लिस्ट फाड़ने को लेकर विवाद Uttar Pradesh News

यह विवाद ऐसे समय सामने आया है जब भाजपा की लखीमपुर इकाई के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा का पत्र वायरल हुआ जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है। हालांकि एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव स्थगित नहीं होंगे। इस बीच सदस्यों ने आरोप लगाया है कि किसी ने चुनाव के लिए मतदाता सूची फाड़ दी।

विधायक ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। Uttar Pradesh News

इस चुनाव की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होनी है। उसी दिन मतगणना भी होनी थी। जानकारी के मुताबिक यहां 12 हजार शेयर होल्डर हैं जो वोट करते हैं। बुधवार यानी आज से नामांकन शुरू होने थे और 10 को नाम वापसी, 11 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट सार्वजनिक होनी थी और चुनाव चिन्ह आवंटित होना था। इन सबके बीच एडीएम संजय सिंह का कहना है कि चुनाव समय पर और निष्पक्ष प्रक्रिया से होंगे। वहीं विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।

अखिलेश यादव ने कहा अन्याय हिंसा को जन्म देता है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है। सहकारिता चुनाव में लखीमपुर के भाजपा विधायक द्वारा की गई धांधली से आक्रोशित पूर्व चेयरमैन के पति द्वारा की गई मारपीट चर्चा का विषय बन गई है। ऐसी परिस्थितियों का पैदा होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है। चुनावी धांधली भाजपा की रणनीति बन गई है।

Read Also : http://EC on Mallikarjun Kharge : ‘आज तक के इतिहास में नहीं सुना ऐसा बयान’, चुनाव आयोग ने खरगे को लिखी चिट्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *