Site icon SHABD SANCHI

सिंगरौली: रक्षाबंधन पर हेलमेट बांटने वाले BJP विधायक का तिरंगा यात्रा में दिखा अलग की रूप, कांग्रेस ने कसा तंज

BJP MLA Ram Niwas Shah

BJP MLA Ram Niwas Shah

BJP MLA who distributed helmets on Rakshabandhan was seen without helmet in Tiranga Yatra: सिंगरौली में रक्षाबंधन के अवसर पर 251 महिलाओं को सुरक्षा कवच के रूप में हेलमेट भेंट करने वाले भाजपा विधायक रामनिवास शाह की तिरंगा यात्रा के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी सामने आई। रविवार को आयोजित तिरंगा यात्रा में विधायक और उनके सैकड़ों समर्थकों ने बिना हेलमेट बाइक चलाई, लेकिन ट्रैफिक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसे भी पढें: सतना में ऑटो चालक की लालच का हुआ शिकार बच्चा, रक्षाबंधन पर मां के साथ मामा के घर जाते समय मौत

तिरंगा यात्रा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से शुरू होकर विंध्य नगर सड़क मार्ग, बैढ़न के मस्जिद तिराहा, अंबेडकर चौक और तुलसी मार्ग से होते हुए यातायात तिराहे तक पहुंची। इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। विधायक रामनिवास शाह बुलेट की पिछली सीट पर तिरंगा लिए नजर आए, लेकिन न तो उन्होंने और न ही बुलेट चालक ने हेलमेट पहना। रैली में शामिल अधिकांश कार्यकर्ताओं ने भी हेलमेट का उपयोग नहीं किया।

कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश महामंत्री रामनिवास तिवारी ने इस घटना पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा के लोग नियम मानते ही कब हैं? कल रक्षाबंधन पर विधायक रामनिवास शाह बहनों को हेलमेट बांट रहे थे, और आज खुद बिना हेलमेट बाइक पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। उनके कार्यकर्ता भी बिना हेलमेट नजर आए। यह है भाजपा की कथनी और करनी में फर्क।”कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की।

Exit mobile version