Site icon SHABD SANCHI

MP: भाजपा विधायक ने पूर्व सीएम के सामने टीआई को धमकाया!

SURENDRA PATWA

SURENDRA PATWA

पूर्व सीएम और विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज प्रचार करने मंडीदीप पहुंचे थे। उन्होंने दुर्गा मंदिर से रोड शो किया। इसके बाद वे एक चुनावी सभा को संबोधित करने सतलापुर चौराहे पर पहुंचे। रात के 10 बजते के आसपास माइक बंद हो गया। इस पर विधायक सुरेंद्र पटवा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क गए।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा में माइक बंद हुआ तो उन्होंने भाषण रोक दिया। घड़ी दिखाते हुए पूछा- ‘माइक कैसे बंद कर दिया? अभी दस नहीं बजे हैं, चालू करो।’ वहीं, मंच पर मौजूद विधायक सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी को धमका दिया। पटवा ने कहा, ‘इधर आ, ऐसी जगह फेंकवाऊंगा कि वापस नहीं आएगा।’ यह घटना गुरुवार 2 मई की है. सभा का ये वीडियो शुक्रवार 3 मई को सामने आया।

पूर्व सीएम और विदिशा से लोकसभा प्रत्याशी शिवराज प्रचार करने मंडीदीप पहुंचे थे। उन्होंने दुर्गा मंदिर से रोड शो किया। इसके बाद वे एक चुनावी सभा को संबोधित करने सतलापुर चौराहे पर पहुंचे। रात के 10 बजते के आसपास माइक बंद हो गया। इस पर विधायक सुरेंद्र पटवा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क गए। यह देख शिवराज भी कुछ क्षणों तक असहज दिखाई दिए। हालांकि, इसके बाद माइक पुनः चालू कर दिया गया। शिवराज ने अपना भाषण शुरू कर दिया।

एसपी ने क्या कहा?

रायसेन एसपी विकास कुमार शहवाल का कहना है कि रात 10 बजे के दो या तीन मिनट पहले टेक्निकल इशू के चलते माइक बंद हुआ था, जो कुछ सेकेंड में फिर चालू हो गया। अभी किसी प्रकार कोई शिकायत नहीं आई है।

सामने आया कांग्रेस का बयान

प्रदेश कांग्रेस ने सुरेंद्र पटवा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी का अहंकार देखो, चुनाव आचार संहिता का पालन कराने पर भाजपा के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किए और सुरेंद्र पटवा ने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को बदतमीजी करते हुए धमकाया। शिवराज जी, एक पूर्व मुख्यमंत्री का यह स्तर? बेहद अशोभनीय और निंदनीय कृत्य’।

Exit mobile version