Madhya Pradesh News : विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक एक बार फिर चर्चा में हैं। विधायक संजय पाठक की जान को अपनी ही सरकार में खतरा है। ये हम नहीं कह रहे, विधायक संजय पाठक ने खुद ये आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग कई महीनों से लगातार हमारा पीछा कर रहे हैं। इसकी सूचना वह डीजीपी को भी दे चुके हैं। आपको बता दें कि संजय पाठक मध्य प्रदेश के अरबपति बीजेपी विधायकों में से एक हैं।
उनका माइनिंग का बड़ा कारोबार है, खुदका हेलीकॉप्टर भी है। Madhya Pradesh News
दरअसल, संजय पाठक शिवराज सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वो बड़े कारोबारी भी हैं। संजय पाठक कई कारोबार से जुड़े हैं लेकिन माइनिंग के क्षेत्र में उनका बड़ा कारोबार है। संजय पाठक के पास कई लग्जरी कारें हैं। इसके साथ ही उनके पास एक हेलीकॉप्टर भी है।
संजय पाठक के पास 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। Madhya Pradesh News
2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान संजय पाठक ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास 201 करोड़ 61 लाख 64 हजार 452 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हालांकि, बर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के समय उनके पास मे लगभग 226 करोड़ रुपये की चल अचल सम्पत्ति थी।
आधार कार्ड में पता बदला, बैंक अधिकारियों ने किया खुलासा
दरअसल, विधायक संजय पाठक इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनके आधार कार्ड का पता बदल गया है। आधार कार्ड पर फोटो उनकी है और पता पंजाब का है। जब बैंक अधिकारी इसकी जांच करने पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने कहा है कि कई लोग मेरा पीछा कर रहे हैं।
संदिग्ध परिस्थितियों में लोग करते हैं पीछा, जान को खतरा Madhya Pradesh News
विधायक संजय पाठक ने कहा कि मैंने कई बार देखा है कि जबलपुर, कटनी और भोपाल में मेरे घर के बाहर कई लोग संदिग्ध परिस्थितियों में देखे गए हैं। कई बार लोगों को पीछा करते देखा गया है। मुझे लगता है कि कुछ लोग मेरे पीछे लगे हैं। मैं इसके पीछे की साजिश को समझता हूं। यह सिर्फ आधार का छोटा मामला नहीं है। यह एक गहरी साजिश है।
गौरतलब है कि संजय पाठक के इन आरोपों ने एमपी की सियासत में हलचल मचा दी है। हालांकि, उन्हें कौन धमका रहा है और कौन उनका पीछा कर रहा है। ये सारी बातें पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएंगी।
Read Also : http://UP News: यूपी में महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी