Mangawana MLA Narendra Prajapati | बीजेपी विधायक के फोटों में सफेदाकांड पर मंगलवार को सियासत गरमागई है। दरअसल बीजेपी के मनगंवा विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने अपने फेसबुक में एक फोटो शेयर किए है। जिसमें बीजेपी के त्यौथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो को सफेदा लगाकर नजरबंद किया गया है। विधायक नेरन्द्र प्रजापति ने इस फोटो को शेयर करके मकर संक्राति की बधाई दिए है।
ऐसी थी फोटो
दरअसल डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और विधायक नरेन्द्र प्रजापति के बीच सोफे पर विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी एक फोटो में बैठे नजर आ रहे है। तो वही दूसरी फोटो में विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो पर सफेदा लगाकर फोटो से उन्हे नजरबंद किया गया है।
DFCCIL Recruitment 2025: इन पदो पर निकली बम्पर भर्ती
सीएम का था कार्यक्रम
यह फोटो मुख्यमंत्री मोहन यादव के रीवा दौरे के दौरान खीची गई थी। जानकारी के तहत मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठ कर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच यह फोटो खीची गई थी। इस फोटो से विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो को सफेदा लगाकर हटाया गया है।
फोटो से गरमाई सियासत
त्यौथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो में सफेदा लगाकर जारी किए जाने के बाद सियासत गरमागई है। दरअसल विधायक सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किए थें। हाल ही में रीवा सांसद ने भी अपने उद्रबोधन के दौरान रीवा के विकास कार्यो को लेकर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के परिवार पर सवाल उठाए थे। इसके लिए सिद्धार्थ तिवारी ने अफसोस भी जाहिर किया था, तो वही अब बीजेपी विधायक के द्वारा शेयर की गई फोटो ने एक बार फिर राजनैतिक गरिलयारे में हलचल तेज कर दी है।
विधायक ने कहा शेयर की है फोटो
विधायक सिद्धार्थ तिवारी की सफेदा लगी हुई फोटो को लेकर मीडिया ने विधायक नरेन्द्र प्रजापति से चर्चा की। उन्होने स्वीकर किया कि फोटो उन्होने अपने एफबी में शेयर किए है, लेकिन फोटो को नजर बंद किए जाने यानि की सफेदा लगाए जाने से इंकार किया है। उन्होने कहा कि यह किसी की शरारत है। वे धोखे से फोटो को शेयर कर दिए है, जबकि विधायक सिद्धार्थ तिवारी का इस फोटो लेकर अभी कोई बयान सामने नही आया है।