Site icon SHABD SANCHI

मंदिर तोड़े जाने पर अधिकारियों पर भड़कीं भाजपा विधायक, जूता मारने के लिए कहा

bulandshahar

bulandshahar

MLA got angry on the officers: विधायक ने आवास विकास के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इतना नहीं उन्होंने अधिकारी को जूता मारने तक की धमकी दे डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MLA got angry on the officers: यूपी के बुलंदशहर में एक मंदिर का चबूतरा जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया. इस बात पर जमकर हंगामा हुआ. इसकी जानकारी जब क्षेत्रीय विधायक मीनाक्षी सिंह को मिली तो वो मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने स्थानीय लोगों के सामने आवास विकास के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को जूता मारने की धमकी तक दे डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने अधिकारियों से कहा कि तुम लोग सावन के महीने में कैसे हिन्दुओं के मंदिरों तोड़ रहे हो, हमारी सरकार को बदनाम करना चाहते हो. जनता से माफ़ी मांगों, नहीं तो जूते निकालकर इतना मारेंगे कि सब भूल जाओगे। हालांकि एसडीएम व सीईओ ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और मंदिर तोड़ने के मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने विरोध खत्म किया।

6 अगस्त को आवास विकास कॉलोनी में आवास विकास संपत्ति निगम के कुछ अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे और उन्होंने वहां स्थित मंदिर के चबूतरे को तोड़ दिया। जैसे ही यह जानकारी कॉलोनी वासियों को लगी सभी ने एकत्र होकर विरोध करना शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक मीनाक्षी सिंह को मिली तो वो भी मौके पर पहुंच गईं. लोगों का आक्रोश देख विधायक अधिकारियों पर भड़क गईं. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया।

फिलहाल मामला शांत कराया गया है. लेकिन विधायक द्वारा जूते मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं एसडीएम दुर्गेश सिंह ने कहा कि आवास विकास के भी अधिकारी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति खंडित नहीं हुई है. केवल चबूतरा तोड़ा गया है. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

Exit mobile version