Site icon SHABD SANCHI

मनगंवा के बीजेपी विधायक से गालीगलौज, कहा मारपीट का भी किया गया प्रयास, एक आरोपी गिरफ्तार

रीवा। जिले मनगंवा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नरेन्द्र प्रजापति के साथ गाली-गलौज एवं विवाद का मामला सामने आ रहा है। विधायक का आरोप है कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान झूमाझटकी करने के साथ ही मारपीट का भी सरंगगो ने प्रयास किया है। गनीमत रही कि उनके समर्थक साथियों ने मामले में हस्ताक्षेप किए। विधायक ने इस सबंध में मंगलवार को जानकारी दिए है।

जन्मदिन के मनाने के दौरान हुई घटना

विधायक नरेन्द्र प्रजापति के अनुसार वे अपना जन्मदिन 25 जनवरी को सूरानाथ मंदिर परिसर में मना रहे थें। इसी दौरान रिंकू सिंह और गुड्डू उर्फ गड़ासा पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी करने लगे। जब उन्होने इस अपत्ति किए तो वे धक्का-मुक्की करने के साथ मारपीट का प्रसास किए है।

जनता का पैसा उड़ा रहे हो

ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में मस्त थें। विधायक के जन्मदिन कार्यक्रम में बाधा डालते हुए आरोपी बोले- जनता के पैसों से गुलछर्रे उड़ाते हो। जनता की तो कोई परवाह ही नहीं। जन्मदिन पर इतना खर्चा कर रहे हो,यह भी जनता की जेब से दोगे क्या। इस तरह की बाते करते हुए आरोपी विधायक से भिड़ गए।

आरोपी वांटेड अपराधी, कई केस दर्ज

विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा- रिंकू और गुड्डू वांटेड अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ थानों में कई छोटे-बड़े केस दर्ज हैं। दोनों को इसके लिए किसने उकसाया, जांच के बाद इस साजिश का खुलासा हो जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरे की तलाश जारी है।

Exit mobile version