Site icon SHABD SANCHI

Mauganj में फिर अड़े BJP विधायक, भारी पुलिस बल के बीच तीन घरों को प्रशासन ने कराया खाली, जानिए पूरी घटना

BJP MLA again adamant in Mauganj

BJP MLA again adamant in Mauganj

BJP MLA again adamant in Mauganj: मऊगंज जिले के पथरहा गांव में तीन घरों में किए गए जबरन कब्जे को आज सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करा दिया गया और मामले को पूरी तरह से शांत करा दिया गया। बता दें कि मऊगंज जिले के पथरहा गांव निवासी हरिजन परिवार के तीन घरों में किए गए अवैध रूप से कब्जे को खाली कराने विधायक अड़े हुए थे।

बताया जा रहा है कि पथरहा गांव निवासी तीन हरिजन परिवार द्वारा प्रधानमंत्री आवास बनाए गए थे इन घरों में कई महीनों से मुस्लिम परिवारों ने कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर हरिजन और मुस्लिम परिवारों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले को लेकर शनिवार की शाम 5 बजे पथरहा गांव निवासी पीड़ित हरिजन परिवार की महिलाएं मऊगंज भाजपा विधायक से मिलने उनके आवास आ गई और उन्होंने विधायक से अपनी समस्याएं सुनाई।

विधायक सीधे पथरहा गांव पहुंच गए और कहा कि जब तक हरिजन परिवारों का घर खाली नहीं होता तब तक हम यहां बैठे रहेंगे। हालांकि विधायक प्रदीप पटेल के संज्ञान में यह बात पहले भी आई थी जिन्होंने, प्रशासन को हरिजन परिवारों के घर में किए गए कब्जे को हटाने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन प्रशासन ने विधायक की बात को अनसुना कर दिया, जिस वजह से अवैध कब्जा हटाने को लेकर विधायक देर शाम तक अड़े रहे। आज सुबह भारी संख्या में पुलिस बल पथरहा गांव पहुंचा। जहां तीनों मकान में किए गए कब्जे को हटा दिया गया मौके पर फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई।

Exit mobile version