Site icon SHABD SANCHI

BJP Loksabha Candidate List: चर्चा में क्यों हैं BJP लोकसभा कैंडिडेट सौमित्र खान?

BJP Loksabha Candidate List

BJP Loksabha Candidate List

BJP Loksabha Candidate List, Saumitra Khan Religion and Caste, Saumitra Khan News in Hindi: बीते दिन यानी 2 फरवरी को भाजपा ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशो में अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर दी है. जिसमे अमित शाह, राजनाथ सिंह, मनोज तिवारी, स्मृति ईरानी, रवि किशन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पर इन सभी बड़े नामों के बीच एक नाम की खूब चर्चा हो रही है. सौमित्र खां. कुछ लोग इन्हे सौमित्र खान के नाम से भी बुलाते हैं. भाजपा ने 2024 के लोक सभा चुनावी दंगल में इन्हे विष्णुपुर से उतारा है. अब चुकी इनके नाम के साथ खान या खां जुड़ा हुआ है. इसलिए राजनितिक गलियारों में इनके नाम की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन हम आपसे कहे कि सौमित्र मुस्लिम नहीं हिन्दू हैं तो क्या आप विश्वाश करेंगे? शायद नहीं पर सौमित्र के नाम के साथ जुड़ा “खान” असल में उनका उपनाम है जो उन्हें, उनके पिता और माँ धनंजय खान और छाया रानी खान से मिला है. 

मुस्लिम नहीं हैं सौमित्र!

Saumitra khan Religion: सौमित्र खान का जन्म 8 दिसंबर 1980 को पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के दुर्लभपुर में हुआ था. ये शुनारी जाती के बंगाली हिन्दू परिवार से आते हैं. खान की उपाधि इन्हे विरासत में अपने माता-पिता से मिली है. हालांकि इनके माता-पिता भी हिन्दू ही है. वे SC जाती से ताल्लुक रखते हैं. अगर अभी भी आपको खान नाम का मामला पेचीदा लग रहा है तो आप इसे दूसरे तरह से समझिए। वर्तमान समय में सौमित्र खान को जिस जगह से सीट मिला है वो sc आरक्षित है. यानि किसी SC वर्ग के व्यक्ति को छोड़ किसी भी अन्य वर्ग का व्यक्ति उस सीट ने चुनाव नहीं लड़ सकता चाहें वो मुस्लिम हो या कोई जनरल। 

Also read: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट काटने की तैयारी का हुआ शुभारम्भ

राजनितिक पृष्ठभूमि

Political Career Of Saumitra Khan: हम आपको अगर सौमित्र खान के राजनैतिक जीवन के सफर की कहानी सुनाए तो सौमित्र ने कांग्रेस के साथ जुड़ कर अपने पोलिटिकल करियर की शुरुआत की और कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी बने. विधायक बनने के बाद 2013 में कांग्रेस का हाथ छोड़ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की विचारधारा से जुड़े। जहाँ 2014 में वो संसद भी चुने गए. साल 2014 में उन्हें जिस विष्णुपुर से सांसद के रूप में चुना गया वो कभी कम्युनिष्टों का गढ़ हुआ करता था. विष्णुपुर से जीत हाशिल कर उन्होने कम्युनिष्टों के 43 साल के राज का दमन किया था. फिर साल आया 2019 जब उन्होंने दीदी का हाथ छोड़ मोदी का हाथ पकड़ लिया। वर्तमान में सौमित्र खान बिष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद है और पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं. 

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version