FIR Against Rahul Gandhi : अमेरिका में राहुल गाँधी के आरक्षण और सिख समुदाय पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। भाजपा ने राहुल गाँधी के खिलाफ यह एफ़आईआर अमेरिका में सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में की है। इसके अलावा आरक्षण पर दिए बयान को लेकर दिल्ली में भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी का पुतला फूंका है। भाजपा ने मांग की है कि राहुल गाँधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दें।
राहुल गाँधी के खिलाफ F.I.R. दर्ज (FIR Against Rahul Gandhi)
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गाँधी के अमेरिका में सिख समुदाय और आरक्षण पर दिए गए बयान के बाद से ही बिजेपी हमलावर है। भाजपा नेताओं की बयानबाजी से शुरू हुआ यह मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। भाजपा ने दिल्ली और भोपाल में राहुल गाँधी के खिलाफ धारा 302 और 299 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके साथ ही भाजपा मध्य प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गाँधी के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
एक साथ कई जगहों पर FIR दर्ज
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (FIR Against Rahul Gandhi) के खिलाफ भाजपा द्वारा कई राज्यों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मुकदमा दर्ज किया गया। भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा की शिकायत पर राहुल गाँधी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 व 302 (BNS 103) के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। इसके अलावा दिल्ली में भाजपा सिख प्रकोष्ठ के संयोजक चरणजीत सिंह लवली ने भी तिलक थाने में FIR लिखाई है। वहीं दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संयोजक सीएल मीणा ने संसद मार्ग थाने में राहुल गाँधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Also Read : PM Modi Gifts Auction : ‘जूते महंगे राम दरबार सबसे सस्ता’ पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी शुरू
भाजपा ने फूंका राहुल गाँधी का पुतला (FIR Against Rahul Gandhi)
आज दिल्ली में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क राहुल गाँधी का पुतला फूंका। अमेरिका में राहुल गाँधी द्वारा आरक्षण पर दिए गए बयान पर भाजपा ने मांग की है कि वह लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दें और देशवासियों से क्षमा मांगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विकास के लिए काम कर रही है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राहुल गाँधी के अमेरिका में दिए गए बयान से सिखों में रोष है और साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों में भी गुस्सा है।
सुप्रिया श्रीनेट ने किया राहुल गाँधी का बचाव
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (FIR Against Rahul Gandhi) ने कुछ दिनों पहले अमेरिका में आरक्षण और सिखों पर बयान दिया था। उन्होंने छात्रों के साथ संवाद के दौरान कहा था कि भारत में सिख सुरक्षित नहीं हैं। राहुल गाँधी ने आरक्षण पर कहा कि भारत में आरक्षण को खत्म करने को लेकर पार्टी ने अभी कुछ सोचा नहीं है। वहीं राहुल गाँधी का बचाव मरते हुए कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेट ने कहा, “झूठ बोलना बीजेपी की आदत है। यहां पर झूठ परोसा गया। मैं चुनौती देती हूं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता को, जिसको मैं दुनिया की सबसे बड़ी फेक न्यू फैक्ट्री कहती हूं, उसके जनक अमित मालविया को, अगर हिम्मत है तो दिखाओ वो बयान जहां पर राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे।”
Also Read : Delhi CM Atishi Oath : दिल्ली CM के साथ पांच मंत्री भी लेंगे शपथ, क्या आतिशी छोड़ेंगी कोई विभाग