Site iconSite icon SHABD SANCHI

एमपी में बीजेपी सभी 29 सीटों पर आगे, इंदौर में लालवानी देश में सबसे बड़ी जीत के करीब, छिंदवाड़ा में 26 साल बाद हार रही कांग्रस

BJP leading in all 29 seats in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। काउंटिंग के शुरुआती रुझान में भोपाल, इंदौर, गुना, टीकमगढ़, मंदसौर और खजुराहो सहित बीजेपी सभी 29 सीटों पर लीड कर रही है। शुरुआती गड़ना में इंदौर, बालाघाट और गुना में भाजपा की लीड 2 से ज्यादा की है। वहीं भिंड और ग्वालियर में कांग्रेस-भाजपा केबीच काफी करीबी अंतर देखने को मिल रहा है। उधर, राजगढ़ में भाजपा प्रत्याशी से पीछे चल रहे दिग्विजय सिंह ने दो जगह काउंटिंग रुकवा दी। इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 11 लाख की लीड करते हुए देश की सबसे बड़ी जीत के करीब हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में भाजपा 26 साल बाद जीत की ओर है। बतादें कि एमपी में बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस 27 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतरे हैं।

प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों पर भाजपा की लीड

इंदौर : भाजपा के शंकर लालवानी 1005391 वोटों से ज्यादा वोटों से आगे।

विदिशा : शिवराज सिंह चौहान 779723 वोटों से आगे चल रहे हैं।

गुना : ज्योतिरादित्य सिंधिया 538612 वोटों से आगे चल रहे हैं।

राजगढ़: बीजेपी के रोड़मल नागर 109116 वोटों से आगे चल रहे हैं।

छिंदवाड़ा: भाजपा के बंटी साहू 108815 वोटों से आगे।

इंदौर में NOTA का रिकॉर्ड तोड़ा

इंदौर में नोटा को सलेक्ट करने वालों ने पूरे देश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां सुबह 10.30 बजे तक 51 हजार से ज्यादा NOTA मिल चुके हैं। अब तक NOTA का रिकॉर्ड बिहार की गोपालगंज सीट के नाम पर था। वहां 2019 में देश में सबसे अधिक 51,600 NOTA मिले थे। दूसरे नंबर पर बिहार की ही पश्चिमी चंपारण की सीट रही जहां 45637 NOTA नोटा को मिले। तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट थी जहां 41 हजार 667 लोगों ने NOTA को चुना था।

Exit mobile version