Site icon SHABD SANCHI

Rewa: भाजपा नेता के पिता से पुलिसकर्मी बनकर ठगी

rewa news

rewa news

BJP leader’s father cheated: यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा तिराहे की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग जयपाल सिंह तिवारी भाजपा नेता गौरव तिवारी के पिता हैं. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वो दूध लेने के लिए ढेकहा तिराहे गए थे. जहां से दूध लेने के बाद वो वापस घर जा रहे थे. तभी बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनसे माहौल ठीक न होने का हवाला देकर चेन और अंगूठी उतरवाई और स्कूटी की डिग्गी में रखने को कहा.

BJP leader’s father cheated: रीवा में भाजपा नेता के पिता के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जिन बुजुर्ग से ठगी की गई वो भाजपा नेता गौरव तिवारी के पिता हैं. पीड़ित के मुताबिक उनके साथ एक लाख रुपए से भी अधिक की ठगी की गई है. जहां बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर राह चलते बुजुर्ग को रोका और उन्हें सुरक्षा का हवाला देते हुए उनके गले से चेन और अंगूठी उतरवाकर स्कूटी की दिग्गी में रखने को कहा. बदमाशों ने कागज की पुड़िया में नकली चेन और अंगूठी रखकर स्कूटी की दिग्गी में रख दिया और असली सामान लेकर वहां से फरार हो गए. जब वे घर पहुंचे तो उन्हें ठगी का शिकार होने की भनक लगी. इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग शिकायत लेकर थाने पहुंचे।

यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा तिराहे की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग जयपाल सिंह तिवारी भाजपा नेता गौरव तिवारी के पिता हैं. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वो दूध लेने के लिए ढेकहा तिराहे गए थे. जहां से दूध लेने के बाद वो वापस घर जा रहे थे. तभी बाइक सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनसे माहौल ठीक न होने का हवाला देकर चेन और अंगूठी उतरवाई और स्कूटी की डिग्गी में रखने को कहा. जब पीड़ित बुजुर्ग ने चेन और अंगूठी उतारी तो बदमाशों ने उसे अपने हाथ में ले लिया और कागज़ की पुड़िया में लपेटकर स्कूटी की डिग्गी में रखने लगे. पीड़ित ने जब घर पहुंचकर देखा तो उसमें नकली चेन और अंगूठी मिली।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। इधर पीड़ित के मुताबिक़ बदमाश दो की संख्या में आए थे. जिनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा था. फिलहाल पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Exit mobile version