Site icon SHABD SANCHI

शिवसेना नेता के ऊपर गोली चलाने वाला BJP MLA Ganpat Gaikwad गिरफ्तार, विवाद की असली वजह आई सामने

Maharastra News

Maharastra News

Maharashtra Eknath Shinde Shiv Sena leader Shot by BJP MLA Ganpat Gaikwad Near Mumbai Hindi News: महाराष्ट्र के उल्हासनगर में जमीनी विवाद पर BJP विधायक गणपत गायकवाड़ (Ganpat Gaikwad) और उनके साथी शिंदे गुट के नेता महेश गायकवाड़ (Mahesh Gaikwad)को पुलिस स्टेशन में गोली मार दी.

Maharastra News: घटना उस समय की है जब दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत करने के लिए शुक्रवार रात करीब 10 बजे हिल लाइन स्टेशन पहुंचे थे. जहां पहले उन दोनों के बीच बहेश हुई. तभी गणपत ने इंस्पेक्टर के सामने महेश पर 6 राउंड फायर कर दिया। दो गोली महेश को लगी और दो गोली उनके साथी राहुल पाटिल को जा लगीं। थाने में हंगामा मच गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रात में ही पुलिस ने BJP विधायक को गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार (3 फरवरी) की सुबह विधायक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र डिप्टी सीएम और होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM and Home Minister Devendra Fadnavis) ने इस घटना की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी किआ गठन किया है.

कल्याण पूर्व की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था

कल्याण पूर्व के द्वारली परिसर में मौजूद प्रॉपर्टी के मालिकाना हक़ को लेकर बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ और स्थानीय लोगों के बीच विवाद चल रहा था. इलाके के लोग शिवसेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ के संपर्क में है. 31 जनवरी को भी जमीन विवाद में विधायक गणपत और महेश गायकवाड़ के लोगों के बीच बातचीत हुई थी. इसी विवाद के चलते BJP विधायक गणपत गायकवाड़ अपने बेटे वैभव और समर्थकों के साथ उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन शिकायत करने पहुंचे थे. उधर, महेश भी अपने लोगों के साथ ठाणे पंहुचा था. दोनों पक्षों के बीच इंस्पेक्टर केबिन में भी विवाद हुआ और भाजपा विधायक ने महेश पर फायर कर दिया।

CM शिंदे के करीबी है महेश

Ganpat Gaikwad तीन बार से कल्याण ईस्ट सीट से विधायक हैं. पहले दो बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत था. वहीं तीसरी बार बीजेपी से विधायक बने. Mahesh Gaikwad कल्याण (पूर्वी) से शिवसेना से नगरसेवक हैं. उन्होंने CM एकनाथ शिंदे का बेहद करीबी माना जाता है.

डिप्टी CM अजित पवार ने क्या कहा

उल्हासनगर गोलीकांड के बाद महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि संविधान ने जो अधिकार उन्हें दिए है, उसका वो दुरुप्रयोग न करे. नियम कानून सभी के लिए एक जैसे हैं. इस मामले पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी चर्चा की जाएगी।

इस पूरे मामले में उल्हासनगर DCP सुधाकर पठारे का कहना है कि गणपत गायकवाड़ को हिरासत में लिया गया है घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत स्थिर है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version