रेप केस में सीधी का भाजपा नेता गिरफ्तार, विधायक का टिकट दिलाने का दिया था झासा

delhi police news

सीधी। एमपी के सीधी जिले में एक महिला की शिकायत पर सीधी की कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता अजीत पाल को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने 13 जनवरी को कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी कि पार्टी का ही नेता अजीत पाल उसे विधायक का टिकट दिलाए जाने का झासा देकर न सिर्फ शरीरिक संबंध बनाए बल्कि इसका वीडियों बनाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उससे वह कई बार रूपए भी ऐंठ चुका। महिला ने यह भी आरोप लगाए है कि अजीत पाल सिंह चौहान उसके घर वालों को तरह-तरह से धमकी भी दे रहा है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (1) (दुष्कर्म), 308 (5) (मौत या गंभीर नुकसान की धमकी देकर उगाही), 296 (अश्लील हरकत), और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया।
भाजपा ने किया निष्कसित
पार्टी की महिला को ब्लैकमेल करने एवं रेप मामले को लेकर भाजपा जिला ईकाई ने गंभीरता से लिया है और अजीत पाल को पार्टी से निष्कसित कर दिया है। पार्टी के जिला ईकाई अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने एक बयान जारी कर अजीत पाल को पार्टी की प्रथमिक सदस्यता समाप्त किए जाने ऐलान किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *