SAIF ALI KHAN पर हमले को लेकर बोले BJP नेता नीतीश राणे, कहा- मुंबई में बांग्लादेशियों को देखिए!

15 जनवरी को सैफ अली खान (SAIF ALI KHAN) पर उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया गया था

MUMBAI: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता नीतीश राणे ने पुणे में एक सभा में कहा कि आपको मुंबई में बांग्लादेशी नजर आते हैं। वे सैफ के घर में एंट्री कर रहे हैं। पहले सड़क किनारे खड़े रहते थे, अब घर में घुसने लगे हैं। शायद वह उन्हें (SAIF ALI KHAN) लेने आए हैं।’ खैर कूड़ा कहीं और ले जाना चाहिए। ‘एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले और जितेंद्र अव्हाड सिर्फ सैफ अली खान, शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक को लेकर चिंता जताई हैं। जब किसी हिंदू अभिनेता पर हमला होता है तो ये लोग कभी सामने नहीं आते।

घटनास्थल पर चाकू का एक हिस्सा मिला

इधर, मुंबई पुलिस ने सैफ (SAIF ALI KHAN) पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने इसे बांद्रा झील के पास फेंक दिया था। इससे पहले घटनास्थल पर चाकू का एक हिस्सा मिला था। वहीं 2.5 इंच लंबे चाकू का दूसरा हिस्सा सर्जरी के जरिए सैफ के शरीर के अंदर से निकाला गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान की मुलाकात ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से हुई जो उन्हें अस्पताल ले गया। सैफ और उनकी मां शर्मिला ने ड्राइवर का शुक्रिया भी अदा किया।

यह भी पढ़ें- RANJI TROPHY: रणजी के रण में फुस्स हुए योद्धा, क्या रोहित, अय्यर, गिल के लद गए दिन?

15 जनवरी को SAIF ALI KHAN पर हुआ था हमला

इसके अलावा हमले के 6 दिन बाद बांद्रा पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। दरअसल, 15 जनवरी को सैफ अली खान (SAIF ALI KHAN) पर उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया गया था। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई। हमले के बाद सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट की जगह फॉर्च्यून हाइट्स स्थित अपने पुराने घर में चले गए हैं। मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह और देर रात क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था।

आरोपी घर में बाथरूम की खिड़की से दाखिल हुआ था

पुलिस आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी सैफ के घर में बाथरूम की खिड़की से दाखिल हुआ था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी आया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान जल्द ही अपने साथ हमले में घायल हुई। हाउसकीपर एरियाना फिलिप से मिलेंगे और उन्हें इनाम देंगे। हमले के दौरान बेटे जेह की चीख सुनकर सैफ उनके कमरे में पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *