मंदसौर। एमपी में बीजेपी नेता की गला रेत कर निर्मम हत्या किए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस शव का पीएम करवाकर हत्या मामले की जांच कर रही है। जानकारी के तहत यह घटना मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाने के गांव हिंगोरिया की है। यहां भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की हत्या होने की जानकारी लगते ही शासन-प्रशासन एक्टिवं है। बताया जा रहा है कि धाकड़ की खून से सनी लाश मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में मिली।
मंडल उपाध्यक्ष थे धाकड़
स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामलाल धाकड़ साल 2021 से लगातार भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ा मंडल से उपाध्यक्ष थे। वे पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। उनका एक बेटा और एक बेटी है।
डिप्टी सीएम देवड़ा ने जताया शोक
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ का शव उनके ही घर में मिलने का समाचार प्राप्त हुआ। मैंने जिला पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हत्या की आशंका जाहिर की है। घटनाक्रम का जल्द से जल्द खुलासा कर जो भी आरोपी हों, उन्हें जेल की सलाखों में पहुंचाएं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
मंदसौर की घटना समेत एमपी में बढ़ते अपराध को लेकर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाए है। उन्होने कहा कि एमपी के मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री प्रदेश में बढ़ते अपराध पर अंकुश नही लगा पा रहे है। बेखौफ लोग आए दिन हत्या समेत अन्य तरह के अपराधों को अंजाम दे रहे है।