बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, विंध्य क्षेत्र में रेल सुविधा को लेकर की मांग

BJP leader Gaurav Tiwari met Railway Minister Ashwini Vaishnav

BJP leader Gaurav Tiwari met Railway Minister Ashwini Vaishnav: रीवा के बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने रेल मंत्रालय नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात किया। इस दौरान गौरव तिवारी ने विंध्य क्षेत्र व रीवा से जुड़ी रेल कनेक्टिविटी को सुव्यवस्थित करने व बढ़ाने का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस के रैक तत्काल बदलने की माँग के साथ ही विभिन्न गाड़ियों को चलाने की एवं साथ ही कुछ गाड़ियों को नियमित करने की माँग की।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीजेपी नेता गौरव तिवारी के विंध्य क्षेत्र से जुड़ी रेल कनेक्टिविटी के कुछ मांग को शीघ्र ही पूरा किया। वहीं अन्य मांगों को आने वाले समय में पूरा करने का आश्वासन दिया।

बतादें कि गौरव तिवारी ने 2023 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री से मुलाकात कर कर रीवा से वंन्देभारत चलाने की मांग की थी, जिसको रेल मंत्री ने कम समय में ही पूरा किया था और रीवा से जबलपुर व भोपाल के लिए वंदेभारत ट्रेन चलाई थी। मध्यप्रदेश में रीवा से चलने वाली पहली वन्देभारत ट्रेन है जो रेल मंत्रालय को बेहतर मुनाफे दे रही साथ ही विंध्यवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *