Site icon SHABD SANCHI

Rewa News:भाजपा नेता गौरव तिवारी ने पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से विंध्य अंचल में पर्यावरण संरक्षण पर की चर्चा

BJP leader Gaurav Tiwari

BJP leader Gaurav Tiwari

BJP leader Gaurav Tiwari discussed environmental protection in Vindhya region with Environment Minister Bhupendra Yadav: भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की और विंध्य अंचल में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। गौरव तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हाल ही में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत देशभर में वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया गया, जिससे हरित भारत की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि रीवा के प्राकृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों जैसे गोविंदगढ़ किला, बहुती जलप्रपात और क्योटी जलप्रपात को पर्यावरणीय दृष्टि से संरक्षित किया जाए और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाए, जिससे न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा बल्कि स्थानीय समुदायों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

ज्ञापन में विंध्य के पर्यटन स्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मांग की गयी है ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे। इसके अलावा रीवा शहर में हरित क्षेत्र का विस्तार जाने, अधिक से अधिक पार्कों, बगीचों और शहरी वनों को विकसित करने, सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित देने, रीवा संभाग में संचालित सीमेंट एवं अन्य उद्योगों से होने वाले प्रदूषण की सख्त निगरानी रखने की मांग की गयी है।

ज्ञापन में हरित उद्योगों (Green Industries) को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को रीवा में निवेश के लिए आमंत्रित करने का विशेष अनुरोध किया है। रीवा के ऐतिहासिक तालाबों का संरक्षण और पुनर्निर्माण की मांग भी लम्बे समय से की जा रही है जिसकी ओर माननीय मंत्री भूपेंद्र यादव का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। अन्य मांगों में रीवा क्षेत्र में एक विशेष ऑक्सीजन बैंक का निर्माण, टोंस और बीहर जैसी प्रमुख नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए वृक्षारोपण और सड़क निर्माण और अन्य संरचनात्मक विकास कार्यों के कारण हुई वृक्षों की कटाई की भरपाई के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण आदि बिंदु शामिल हैं।

गौरव तिवारी ने मंत्री भूपेंद्र यादव से अनुरोध किया कि इन सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देश जारी किए जाएं, जिससे विंध्य अंचल का सतत विकास सुनिश्चित किया जा सके।

Exit mobile version