Site icon SHABD SANCHI

भाजपा नेता की ऐसी दबंगई कि घर पर चलवा दिया बुलडोजर

up prayagraj news

up prayagraj news

UP Prayagraj News: घूरपुर के रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी ने घूरपुर थाने में तहरीर देकर कहा कि उनका विवाद रईस चंद्र शुक्ला, उनके बेटे संदीप शुक्ला, प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, हर्षित रौतेला, तापस केसरवानी से चल रहा है. जमीन और मकान का यह विवाद कोर्ट में है. एक सितंबर को भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला ने घर से कब्जा हटाने की धमकी दी थी.

यूपी के प्रयागराज जिले से भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. भाजपा नेता ने दबंगई दिखते हुए अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक घर को बुलडोजर से ढहा दिया। बुलडोजर से मकान ढहाने का वीडियो भी सामने आया है. यह मामला घूरपुर क्षेत्र का है. मकान को लेकर दुसरे पक्ष से विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में है. इसके बाद भी भाजपा नेता ने दबंगई दिखाते हुए मकान पर बुलडोजर चलवा दिया। मामले में घूरपुर थाने में भाजपा नेता और कारोबारी रईस चंद्र शुक्ला के समेत 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

घूरपुर के रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी ने घूरपुर थाने में तहरीर देकर कहा कि उनका विवाद रईस चंद्र शुक्ला, उनके बेटे संदीप शुक्ला, प्रकाश सिंह, देवेंद्र सिंह, हर्षित रौतेला, तापस केसरवानी से चल रहा है. जमीन और मकान का यह विवाद कोर्ट में है. एक सितंबर को भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला ने घर से कब्जा हटाने की धमकी दी थी. कहा था कि कब्ज़ा नहीं हटाया तो जान से मार देंगे। तब अभिषेक त्रिपाठी ने धमकी की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी. साथ ही घूरपुर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र दिया था. अभिषेक का आरोप है कि शुक्रवार, 6 सितंबर की शाम 30 लोग बुलडोजर लेकर पहुंचे और मकान को ढहा दिया। साथ मकान में रखा सारा सामान उठा ले गए.

अभिषेक का कहना है कि उन्होंने विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई. कहा गया कि हमारे बॉस रईस चंद्र शुक्ला ने तुम्हारी 48 घंटे में हत्या कराने की बात कही है। अभिषेक की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने रईस चंद्र शुक्ला सहित 30 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Exit mobile version