देवास। वाहन निकालने के मामूली बात पर देखते-ही-देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि फायरिंग शुरू हो गई। यह मामला एमपी के भौरासा थाना क्षेत्र के गांव महुड़ी में मंगलवार को सामने आया है, जिसमें हमलाबरों ने ताबड़तोड़ कई हवाई फायर किए थें, गनीमत रही कि गोली हवा में चली और किसी को नही लगी है। सूचना पर पहुची पुलिस ने 8 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है और घटना की जांच कर रही है। आरोप है कि घटना को अंजाम देने वाले लोग भाजपा के पूर्व महामंत्री और उनके परिवार के लोग है।
बीजेपी नेता पर गोली चलाने का आरोप
भौरासा पुलिस के अनुसार फरियादी विजय सिंह धाकड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सोमवार रात को दशरथ सिंह धाकड़ के बेटे पृथ्वीराज ने गाड़ी निकालने की बात को लेकर गालीगलौज की थी। विवाद ज्यादा ना बढ़े इसको लेकर मंगलवार को वे चर्चा करने के लिए पृथ्वीराज के पिता दशरथ सिंह से मिलने पहुंचे। उनका आरोप है कि आरोपी राजवीर और पृथ्वीराज गन लेकर पहुचे और गाली गलौज करते हुए दोनों ने गोलियां चलानी शुरू कर दिए। इतना ही नही उनके परिवार के कुछ अन्य लोग भी बंदुक लेकर पहुच गए।
बीजेपी के पूर्व पदाधिकारी समेत इन पर मामला दर्ज
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री दशरथ सिंह धाकड़, उसके भाई लाखन व सूरज सिंह धाकड़, दशरथ के बेटे राजवीर, पृथ्वीराज धाकड़ युवराज धाकड़ सहित परिवार के ही लक्की धाकड़ और रवि धाकड़ पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि हमलाबर आरोपियों की तलाश की जा रही है।