BJP Leader Bengal Bandh : बंगाल बंद के बीच बीजेपी नेता पर चली गोलियां, ड्राइवर घायल 

BJP Leader Bengal Bandh : पश्चिम बंगाल में आज भाजपा ने 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का एलान किया था। इस बीच बंगाल के भाटपाड़ा में बीजेपी नेता की गाड़ी पर भीड़ ने पत्थरबाजी की। इसी दौरान भाजपा नेता की गाड़ी पर किसी ने कई राउंड फायरिंग की। हमलावरों ने पहले गोलियां दागी फिर बम फेंके। इस जानलेवा घटना में कार चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं। हालांकि बीजेपी नेता सुरक्षित हैं। उन्होंने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बीजेपी का बंगाल बंद का एलान (BJP Leader Bengal Bandh)

बंगाल में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला का रेप व हत्या मामले में भाजपा लगातार आवाज उठाया रही है। प्रदेश में चल रहें नबन्ना मार्च के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने पर भाजपा ने बंगाल बंद का एलान किया। भाजपा ने राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर 12 घंटे के लिए लोगों से बंगाल बंद में सहयोग करने की अपील की।

https://x.com/BJP4Bengal/status/1828669597769458163?t=rkIwn4n-qKvCCYKqDqrjgQ&s=08

पहले दागी गोलियां फिर फेंका बम

बुधवार को बंगाल बंद (BJP Leader Bengal Bandh) के दौरान भाटपाड़ा में बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे (Priyangu Pandey) अपनी कार से गुजर रहें थे। तभी भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। कुछ दें बाद भीड़ से एक व्यक्ति निकला और उसने बीजेपी नेता की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की। हमलावार ने पहले गोलियां दागी और फिर बम फेंके। इस घटना में कार ड्राइवर समेत दो लोग घायल हुए हैं। लेकिन बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे को गोली नहीं छू पाई और वह सुरक्षित हैं।

बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला (BJP Leader Bengal Bandh)

बीजेपी पश्चिम बंगाल ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है। 25 सेकंड के इस वीडियो में भीड़ द्वारा गाड़ी पर पत्थर फेंकने के साथ-साथ एक व्यक्ति गोलियां चलाते दिख रहा है। हमलावार की गोली सीधे ड्राइवर को लगी थी। बीजेपी का कहना है की टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे पर गोलियां चलवाई हैं। उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई थी। जिससे भाजपा बंगाल बंद को बीच में ही छोड़ दें।

एसीपी की मौजूदगी में हुई फायरिंग

इस घटना पर बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि भाजपा नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर सात राउंड फायरिंग हुई। उनकी गाड़ी पर फायरिंग एसीपी की मौजूदगी में हुई। इससे साफ है कि प्रियंगु पांडे की हत्या की साजिश रची गई थी। क्योंकि टीएमसी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए टीएमसी इस तरह की चीजें कर रहीं हैं।

बंगाल बंद एक शानदार सफलता (BJP Leader Bengal Bandh)

भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए X पर लिखा, “भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने गोलियां चलाईं, जिससे उनका ड्राइवर घायल हो गया। यह ममता बनर्जी की घिनौनी हताशा का प्रदर्शन है! चाहे वे कितना भी खून बहा दें। बंगालबंद एक शानदार सफलता है क्योंकि बंगाल में बहुत कुछ हो चुका है! ममता के गुंडे और उनकी कठपुतली पुलिस हमें सड़कों से नहीं डरा पाएगी। भाजपा तब तक लड़ती रहेगी जब तक उनका भ्रष्ट शासन खत्म नहीं हो जाता।”

Also Read : Rahul Kharge Land Scam : Muda मामले में फंसे मल्लाकार्जुन खरगे, बेटे को आवंटित हुई थी रियायत पर जमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *