Kangana Ranaut Mandi : हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंगलवार को नामांकन किया। कंगना रनौत ने निर्वाचन अधिकारी मंडी अपूर्व देवगन के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरा। पहली बार चुनाव लड़ रही अभिनेत्री कंगना रनौत ने नामांकन से पूर्व पड्डल मैदान से गांधी चौक तक रोड शो किया। इस सीट से कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के साथ है। भाजपा को अभिनेत्री से जीत की पक्की उम्मीद है।
कंगना (Kangana Ranaut) ने भरा नामांकन
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी में कंगना रनौत ने भाजपा नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद थे। नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत सेरी मंच पर रैली करेंगी। इस मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के बैठने के लिए कुल 60 कुर्सियां रखी गई हैं।
PM बड़ी और मैं छोटी काशी से नामांकन
नामांकन से पूर्व कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की घोषणा भी कर दी। कंगना ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि पीएम मोदी बड़ी काशी से नामांकन कर रहे हैं और मैं छोटी काशी से नामांकन कर रही हूँ। यह भारतवर्ष का भी सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। मैं चाहती हूं कि मुझे कई बार नामांकन दाखिल करने का अवसर मिले।”
नामांकन के बाद बोली – सभी वोटर्स खुश हैं
मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से नामांकन दाखिल करने के बाद BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा “आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है, सभी लोग बहुत उत्साहित हैं। यहां जितने भी लोग आए हैं, वो सभी यहां के वोटर हैं। ये लोग भारतीय जनता पार्टी द्वारा रचे जाने वाले स्वर्णिम इतिहास का हिस्सा बनने आए हैं। भाजपा देश की बसबे बड़ी पार्टी है, इसलिए वो चुनाव अवश्य जीतेगी।”
Also Read : PM Modi Nomination : ठीक 11.40 पर पीएम मोदी ने किया नामांकन, मुस्लिम भी शामिल
पीएम नाम से जीतेंगी कंगना रनौत
गौरतलब है कि अभिनेत्री कंगना रनौत का पहला चुनाव है। मंदिर सीट से भाजपा का टिकट मिलने के बाद से ही अभिनेत्री लगातार रैलियां कर रही हैं। अपने हर चुनाव प्रचार में कंगना रनौत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कसीदे पढ़ते दिखाई दी हैं। खुद कंगना रनौत भी कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी के नाम और काम से करिश्मा होगा। मंच से कंगना रनौत उन बयानों को भी दोहराना नहीं भूलती जो पीएम मोदी अपने भाषण में देते हैं। ऐसे में मंडी सीट से कंगना रनौत की जीत के आसार सफल होते दिख रहे हैं।
कंगना (Kangana Ranaut) का चुनावी विजन स्पष्ट नहीं
मंडी सीट से कंगना रनौत का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के साथ है। माना जा रहा है की सीट पर दोनों ही प्रत्याशियों में कांटे का टक्कर होने वाला है। अभिनेत्री का यह पहला चुनाव है इसलिए उनका कोई भी ऐतिहासिक चुनावी रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र नया नहीं है। आजादी से पहले से यह क्षेत्र विक्रमादित्य सिंह के माता-पिता की कर्मभूमि रही है। यहां उनके चुनाव लड़ने का विजन भी साफ है। जबकि कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के विजन पर अभी भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। पूछने पर उन्होंने (Kangana Ranaut) कहा, “मंडी के लोग और मेरे प्रति उनका प्यार मुझे यहां ले आया है। हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में हैं।”