Delhi: दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के जुगाड़ में भाजपा

delhi mcd

Delhi MCD: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में ये तीन आप पार्षद भाजपा में शामिल हो चुके हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या एमसीडी (MCD) में अगला मेयर बीजेपी का होगा ? AAP के जो पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर, एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया और चपराना वार्ड 152 से पार्षद निखिल शामिल हैं.

दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद अब भाजपा ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के प्रयास में है. आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में ये तीन आप पार्षद भाजपा में शामिल हो चुके हैं. अब सवाल उठ रहा है कि क्या एमसीडी (MCD) में अगला मेयर बीजेपी का होगा ? AAP के जो पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर, एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया और चपराना वार्ड 152 से पार्षद निखिल शामिल हैं.

इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ‘पिछली दिल्ली सरकार के सभी गलत काम खत्‍म होने वाले हैं, उन्‍हें सजा दी जाएगी. फिर चाहे वह शीश महल हो, शराब घोटाला हो, पैनिक बटन घोटाला हो, राशन कार्ड घोटाला हो, जल बोर्ड घोटाला हो या फिर मोहल्ला क्लिनिक घोटाला. हर उस व्यक्ति को सजा मिलेगी जिसने दिल्ली को लूटने का काम किया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.’

हाल ही में विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद, दिल्ली में ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ बनाने के लिए बीजेपी की नजर महापौर की कुर्सी पर है. महापौर के लिए चुनाव अप्रैल में होने हैं. पिछले साल नवंबर में हुए महापौर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीन मतों से जीत हासिल की थी. बुधवार को बीजेपी नेताओं ने कहा कि भाजपा आसानी से अपने पार्षद को महापौर बनवा सकती है.

नगर निगम के 2022 के चुनावों में, ‘आप’ ने 134 वार्ड में जीत दर्ज की थी, भाजपा ने 104, कांग्रेस ने नौ और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन वार्ड में जीत हासिल की थी. भाजपा नेताओं का कहना है कि, महापौर का चुनाव पार्टी को दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिए ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ बनाने का अवसर प्रदान करेगा.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दिल्ली के सात सांसद, ‘आप’ पार्षदों के पाला बदलने का अनुमान और मनोनीत सदस्य के तौर पर आठ विधायकों के नियुक्त होने से यह स्पष्ट है कि पार्टी महापौर का पद जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘आप के कई पार्षद हमारे संपर्क में हैं, लेकिन हमने उन्हें अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया है. नवंबर में हुए महापौर चुनाव में आप के कई पार्षदों ने भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था.’ भाजपा लगभग 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर पांच फरवरी को हुए चुनाव में उसने 48 सीट जीती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *