Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, बुधनी विधानसभा से विधायक शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मुख्यमंत्री पद के हटने के बाद आज पहली बार दिल्ली जा रहे हैं. यहां वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मुलाकात करेंगे।
Shivraj Meeting with JP Nadda: 18 सालों तक लगातार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान से अब, सूबे के मुखिया का पद लेकर मोहन यादव को सौंप दिया गया है. शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद आज पहली बार दिल्ली जा रहे हैं. जहां वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। जिसकी जानकारी शिवराज सिंह चौहान ने 16वीं विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन मिडिया वार्ता के दौरान दी. जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी शिवराज को कुछ बड़ा दायित्व सौंपने वाली है.
MP Politics: जब से भारतीय जनता पार्टी मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए अनाउंस किया है. तब से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. हर राजनितिक पत्रकार, और राजनीति में थोड़ा भी दिलचस्पी रखने वाले लोग अपना-अपना ज्ञान झाड़ रहे हैं. कोई कह रहा है कि शिवराज पार्टी आलाकमान से खासा नाराज चल रहे हैं तो कोई कह रहा है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिवराज की योजनाओं के बदौलत बनी लेकिन उनको ही साइड लाइन कर दिया गया.
कुछ ज्ञानी तो यहां तक कहते हैं कि शिवराज, मोदी के लिए चुनौती पेश कर रहे थे. जिसकी वजह से पार्टी शीर्ष नेतृत्व शिवराज को साइड कर दिया है. कुछ जानकार ये भी कह रहे हैं कि चार बार के मुख्यमंत्री और पार्टी का बड़ा OBC चेहरा होने के नाते बीजेपी आलाकमान उन्हें कोई बड़ा पद देने का विचार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो उन्हें संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है.
देश में लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में पार्टी शिवराज को नाराज करना बिल्कुल नहीं चाहेगी। और प्रदेश में अभी भी मंत्रिपरिषद का विस्तार न हो पाना लोकसभा चुनाव होने के कारण ही माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के साथ अपने किसी भी नेता को नराज करना नहीं चाहती। ऐसे में शिवराज को फिलहाल केंद्र में मंत्री बनने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी शिवराज को बुधनी लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा सकती है. बताते चलें कि शिवराज विदिशा से पांच बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकें हैं.
साल 2018 में विधानसभा चुनाव हार के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय संगठन की जिम्मेदारी दी गई थी. तब उन्हे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था और पार्टी की सदस्यता अभियान का दायित्व दिया गया था. फिलहाल राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्हें भी पार्टी लोकसभा का चुनाव लाडवा सकती है. वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. उन्हें भी पार्टी संगठन लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का सुझाव राजस्थान की भजन लाल शर्मा कैबिनेट गठन पर भी लिए जाएंगे।