Lakhimpur Kheri News : भारतीय जनता पार्टी ने लखीमपुर खीरी में अपने ही विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट करने वाले वकील अवधेश सिंह और उनकी पत्नी समेत चार लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा ने पहले इन चारों लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। अवधेश सिंह लखीमपुर खीरी बार काउंसिल के अध्यक्ष भी है। जबकि उनकी पत्नी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष रह चुकी हैं। यह पूरा मामला बैंक अधिकारियों के चुनाव को लेकर हुआ। इसी को लेकर 9 अक्टूबर को अवधेश सिंह ने नामांकन दाखिल करने के दौरान बैंक मुख्यालय में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारा था और इसके बाद उनके साथियों ने भाजपा विधायक की बुरी तरह पिटाई कर दी थी।
भाजपा ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। Lakhimpur Kheri News
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भाजपा ने जिन लोगों को निष्कासित किया है उनमें अवधेश सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह के अलावा अनिल यादव और ज्योति शुक्ला भी शामिल हैं। अनिल यादव अवधेश सिंह के सहयोगी हैं, जबकि ज्योति शुक्ला उस दिन पुष्पा सिंह के साथ बैंक मुख्यालय में मौजूद थीं और उन्होंने ही अवधेश सिंह को मौके पर बुलाया था। भाजपा विधायक की पिटाई का पार्टी ने संज्ञान लिया था और इस घटना के अगले ही दिन यानी 10 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने चारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
सीएम योगी से मिले विधायक योगेश वर्मा
वहीं, भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने पार्टी द्वारा लिए गए अनुशासनात्मक कार्रवाई के इस फैसले का स्वागत किया है। इसको लेकर भाजपा विधायक ने सीएम योगी से मुलाकात भी की। उन्होंने पार्टी और सीएम योगी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन द्वारा लिए गए इस न्यायोचित फैसले के लिए मैं शीर्ष नेतृत्व के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं।
इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। Lakhimpur Kheri News
इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है। इस बीच विजयादशमी के अवसर पर बार काउंसिल के अध्यक्ष अवधेश सिंह का भी करणी सेना की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान उनके स्वागत में शेर आया-शेर आया के नारे भी लगाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। हालांकि, शनिवार को पटेल सेवा संस्थान समेत कई संगठन विधायक योगेश शर्मा के समर्थन में उतर आए।