संसद में बसपा सांसद को अपशब्द कहने वाले बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी ने माफ़ी तक नहीं मांगी। विपक्ष उम्मीद लगाए बैठा था कि बीजेपी हमेशा की तरह इस बार भी अपने नेता के खिलाफ एक्शन लेगी। लेकिन हुआ इसका ठीक उलट
संसद में बसपा सांसद को आतंकी, उग्रवादी और धर्मसूचक अपशब्द कहने वाले बीजेपी सांसद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अबतक कोई एक्शन नहीं लिया। बल्कि शो कॉज नोटिस देने के बाद बीजेपी ने उन्हें नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी. संसद में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने वाले रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने राजस्थान में टोंक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है. अब बीजेपी से अपने सांसद के खिलाफ एक्शन लेने की उम्मीद लगाए विपक्ष को पार्टी का विरोध करने के लिए नया मुद्दा मिल गया है.
रमेश बिधूड़ी को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी देने पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि- रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने एक सांसद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का इनाम दिया है. ये बात अलग है कि एक बार खुद महुआ मोइत्रा ने भरी संसद में गालियां दी थीं और उनकी पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया था.
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने X (Twitter) में पोस्ट करते हुए लिखा-
मैं जानती थी! रमेश बिधूड़ी को लोकसभा में मुस्लिम सांसद के खिलाफ अपमाजनक टिप्पणी करने का इनाम मिला है. शो कॉज नोटिस भेजे गए शख्स को नई भूमिका कैसे दी जा सकती है? BJP और PM मोदी जी, क्या ये अल्पसंख्यकों के लिए आपका प्यार है?
रमेश बिधूड़ी को इलेक्शन इंचार्ज बना दिया
बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को राजस्थान की टोंक निर्वाचन क्षेत्र का इलेक्शन इंचार्ज नियुक्त किया है. टोंक सीट को कांग्रेस नेता सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है. सचिन पायलट यहीं से विधायक हैं. इस बार भी वे इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि रमेश बिधूड़ी के किए कांड के बाद पार्टी ने उन्हें 22 सितंबर को कारण बताओ नोटिस दिया था. बिधूड़ी को अपने किए की सफाई देने के लिए कहा गया था. इसके बाद वे बीजेपी अध्यक्ष से मिलने भी पहुंचे थे. रमेश बिधूड़ी ने अपनी सफाई में कहा था कि बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पीएम मोदी को लेकर बेहूदा बातें कह रहे थे, इसी लिए उन्होंने आपा खो दिया और उनके मुंह से अपशब्द निकल गए.