BJP MP Rahyasabha Sansad Candidate: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमे चार नाम मध्य प्रदेश और एक नाम ओडिशा के कैंडिडेट का है. वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से नॉमिनेशन भरा है.यानी सोनिया गांधी अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और ओडिशा में अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार को बीजेपी ने 5 कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया है. जिनमे केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को मध्य प्रदेश से प्रयत्यशी बनाया गया है. इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से कैंडिडेट बनाया गया है. मध्य प्रदेश से अन्य तीन नामों में उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर शामिल हैं.
.
लिस्ट में मौजूदा सदस्य धर्मेंद्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी का नाम नहीं शामिल किया गया है. 15 फरवरी को नॉमिनेशन दाखिल करने की लास्ट डेट है. एमपी की 5 सीटों में से 4 में बीजेपी का कब्जा है
सोनिया ने राजस्थान से भरा नॉमिनेशन
कांग्रेस ने सोनिया गांधी को राजस्थान राज्यसभा से नॉमिनेशन दाखिल करवाया है. सोनिया गांधी अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। लेकिन बतौर राज्यसभा सांसद, सदन में हिस्सा लेंगी। सोनिया गांधी निर्विरोध चुनी जाएंगी। बता दें कि गांधी-नेहरू परिवार में सोनिया गांधी दूसरी महिला हैं जो राज्यसभा गई हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी 1964 से 1967 तक राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं.
कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट
बुधवार को कांग्रेस ने 4 कैंडिडेट्स का नाम घोषित किया है. सोनिया गांधी के अलावा अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश, डॉ. आखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार और चंद्रकांत हंडोरे को महाराष्ट्र से प्रत्याशी बनाया गया।